लखनऊः थाना काकोरी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित को मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी वेता नाला के पास से की है. अभियुक्त संजय यादव (34) ग्राम उमराव खेड़ा मजरा जेहटा का रहने वाला है. तलाशी के दौरान इसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और 1 किलो गांजा बरामद हुआ है.
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस मिशन क्लीन चला रही है, जिसके तहत तमाम अपराधियों की धर पकड़ हो रही है. वहीं लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस इसमें अहम भूमिका निभा रही है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र का है, जहां लंबे समय से फरार चल रहे संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
काकोरी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी काकोरी पुलिस को तलाश थी. रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर वेता नाला के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 1 किलो गांजा बरामद हुआ है.