लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता संघ की ओर से सोमवार को लोक निर्माण भवन स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय को घेर लिया गया. प्रदर्शन कर रहे अवर अभियंता संघ ने आरोप लगाया कि विभाग के अवर अभियंताओं का राजनीतिक दबाव में स्थानांतरण किया जा रहा है. स्थानांतरण सूची में बदलाव की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ताओं ने किया प्रदर्शन
- लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय के बाहर सोमवार को सैकड़ों इंजीनियर्स ने डेरा डाल दिया.
- लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अपने विभाग के अधिकारियों के राजनीतिक दबाव मुक्त होकर काम करने की मांग कर रहे हैं.
- प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विभाग में अवर अभियंता की तबादला सूची विधायक, सांसद और राजनेताओं के दबाव में तैयार की जा रही है.
- इनका कहना है कि सरकार चाहे तो उनके खिलाफ मिलने वाली शिकायतों की जांच कराए.
- दोषी पाये जाने पर निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई भी करें.
- लेकिन राजनीतिक दबाव में आकर किसी भी जूनियर इंजीनियर का स्थानांतरण न किया जाए.