लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर राजधानी में कहर बनकर लोगों पर पड़ रही है. शहर में रोजाना कोरोना के 5 हज़ार से ज़्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे सरकार और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने बड़ा इमामबाड़ा स्तिथ आसिफी मस्जिद में अगले एलान तक जुमे की नमाज़ को स्थगित करने का फैसला किया है.
आसिफी मस्जिद में नहीं होगी नमाज
रमजान के पवित्र महीने में जुमे की नमाज़ में आसिफी मस्जिद में हजारों नमाज़ी एक साथ नमाज़ अदा कर इबादत करते हैं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने राजधानी में कहर ढहा दिया है. अस्पतालों में बेड और इलाज को लेकर हाहाकर मचा है. वहीं श्मशान घाट पर मरने वालों को टोकन बाटकर अंतिम संस्कार करने के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है.
कल होगा रमजान का पहला जुमा
पाक और मुकद्दस महीने रमजान की शुरुआत हो गई है. इस पूरे महीने मुसलमान रोज़ा रखकर इबादत करते हैं. ऐसे में मस्जिदों में भीड़ भी आम दिनों से ज़्यादा हो जाती है. लेकिन सरकार ने कोरोना के चलते गाइडलाइन जारी कर धार्मिक स्थलों में एक बार में महज़ पांच लोगों को ही अंदर रहने की इजाज़त दी है. वहीं इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने आपदा को देखते हुए मस्जिद में नमाज़ को अगले एलान तक स्थगित कर दिया है.