ETV Bharat / state

जज ने कहा-युवक ने गाड़ी में टक्कर मारी और गला दबाया, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:37 PM IST

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार राजधानी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आशुतोष सिंह का आरोप है कि मंगलवार शाम छह बजे के करीब उनकी कार में एक कार सवार युवक ने टक्कर मार दी और ऐतराज करने पर उसने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज थाने में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ने एक व्यक्ति के खिलाफ उनकी गाड़ी में टक्कर मार कर जबरन रोकने और फिर गला दबाकर हत्या करने के आरोप में शिकायती पत्र दिया है. पुलिस के मुताबिक एडीजे की ओर से तहरीर मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है जो भी जांच में सामने आएगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.



हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि राजधानी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आशुतोष सिंह ने थाने में तहरीर दी है कि मंगलवार शाम छह बजे वे हजरतगंज के डालीबाग स्थित बटलर पैलेस जा रहे थे. इसी दौरान एक कार सवार युवक ने अचानक उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद युवक ने उन्हें जबरन रोक लिया. जब एडीजे गाड़ी से बाहर निकले तो युवक ने उनका गला दबा कर जान लेने का प्रयास करने लगा. हालांकि एडीजे के साथ मौजूद उनके सहयोगी ने उनकी किसी तरह जान बचाई.


इंस्पेक्टर के मुताबिक एडीजे आशुतोष सिंह के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर एक टीम को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए जा रहे हैं. फुटेज देखने और जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल प्रथम दृष्टया यह मामला दो गाड़ियों के बीच टक्कर होने के बाद हुए विवाद का लग रहा है. फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज थाने में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ने एक व्यक्ति के खिलाफ उनकी गाड़ी में टक्कर मार कर जबरन रोकने और फिर गला दबाकर हत्या करने के आरोप में शिकायती पत्र दिया है. पुलिस के मुताबिक एडीजे की ओर से तहरीर मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है जो भी जांच में सामने आएगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.



हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि राजधानी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आशुतोष सिंह ने थाने में तहरीर दी है कि मंगलवार शाम छह बजे वे हजरतगंज के डालीबाग स्थित बटलर पैलेस जा रहे थे. इसी दौरान एक कार सवार युवक ने अचानक उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद युवक ने उन्हें जबरन रोक लिया. जब एडीजे गाड़ी से बाहर निकले तो युवक ने उनका गला दबा कर जान लेने का प्रयास करने लगा. हालांकि एडीजे के साथ मौजूद उनके सहयोगी ने उनकी किसी तरह जान बचाई.


इंस्पेक्टर के मुताबिक एडीजे आशुतोष सिंह के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर एक टीम को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए जा रहे हैं. फुटेज देखने और जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल प्रथम दृष्टया यह मामला दो गाड़ियों के बीच टक्कर होने के बाद हुए विवाद का लग रहा है. फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.



यह भी पढ़ें : ADJ की कार में मारी टक्कर, जज ने कहा- जमानत न देने पर मिली थी जान से मारने की धमकी

सिविल जज की कार में रईसजादे ने मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.