ETV Bharat / state

नड्डा के संबोधन से होगा..बीजेपी के बूथ विजय अभियान का आगाज - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इसी क्रम में शनिवार से बीजेपी बूथ विजय अभियान की शुरूआत करेगी.

बीजेपी कार्यालय
बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:22 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी में कमर कस ली है. इसी क्रम में बीजेपी 11 सितंबर को बूथ विजय अभियान का आगाज करेगी. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP National President JP Nadda) 11 सितंबर को शाम 4.00 बजे वर्चुअल संबोधन करेंगे. बीजेपी के बूथ विजय अभियान की शुरूआत जेपी नड्डा के संबोधन से होगी. जेपी नड्डा प्रदेश के सभी 27,700 शक्ति केन्द्रों पर उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. नड्डा के संवाद के दौरान बीजेपी के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

संवाद के समय जेपी नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी और सरकार की खूबियों को जनता के बीच ले जाने का मंत्र देंगे. कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पार्टी और सरकार की किन खूबियों को ले जाना है, जेपी नड्डा इसकी भी जानकारी देंगे. बीजेपी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है. साथ ही कार्यकर्ताओं को सरकार और पार्टी की क्षवि बनाए रखने के लिए योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक किस तरह से पहुंचानी है.

बता दें, कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की बीजेपी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के सभी 27,700 शक्ति केन्द्रों पर चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं और निर्णयो को जनता के दरबार में पहुंचाया जाएगा. बीजेपी का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. इसी क्रम में 20 सितंबर को सभी विधायक अपनी विधानसभा में किए गए विकास कार्यों व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगें. साथ ही 26 सितंबर से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक लेकर घर-घर संपर्क करके आम लोगों से संवाद करेंगे. वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर बीजेपी मण्डल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएगी.

इसे पढ़ें- चुनावी तैयारियों की प्रियंका गांधी ने की समीक्षा, दिवाली से पहले होगी प्रत्याशियों की घोषणा

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी में कमर कस ली है. इसी क्रम में बीजेपी 11 सितंबर को बूथ विजय अभियान का आगाज करेगी. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP National President JP Nadda) 11 सितंबर को शाम 4.00 बजे वर्चुअल संबोधन करेंगे. बीजेपी के बूथ विजय अभियान की शुरूआत जेपी नड्डा के संबोधन से होगी. जेपी नड्डा प्रदेश के सभी 27,700 शक्ति केन्द्रों पर उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. नड्डा के संवाद के दौरान बीजेपी के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

संवाद के समय जेपी नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी और सरकार की खूबियों को जनता के बीच ले जाने का मंत्र देंगे. कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पार्टी और सरकार की किन खूबियों को ले जाना है, जेपी नड्डा इसकी भी जानकारी देंगे. बीजेपी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है. साथ ही कार्यकर्ताओं को सरकार और पार्टी की क्षवि बनाए रखने के लिए योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक किस तरह से पहुंचानी है.

बता दें, कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की बीजेपी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के सभी 27,700 शक्ति केन्द्रों पर चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं और निर्णयो को जनता के दरबार में पहुंचाया जाएगा. बीजेपी का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. इसी क्रम में 20 सितंबर को सभी विधायक अपनी विधानसभा में किए गए विकास कार्यों व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगें. साथ ही 26 सितंबर से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक लेकर घर-घर संपर्क करके आम लोगों से संवाद करेंगे. वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर बीजेपी मण्डल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएगी.

इसे पढ़ें- चुनावी तैयारियों की प्रियंका गांधी ने की समीक्षा, दिवाली से पहले होगी प्रत्याशियों की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.