ETV Bharat / state

बलिया गोलीकांड: विधायक से नाराज नड्डा, सुरेंद्र सिंह को थमा दिया नोटिस

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बलिया कांड में विधायक सुरेंद्र सिंह के आरोपी का समर्थन किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से कहा कि सुरेंद्र सिंह को यह बताया जाए कि वे इस मामले में जांच से दूर रहें. पार्टी ने इस मामले में उन्हें नोटिस भी दिया है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 1:01 PM IST

लखनऊ: बलिया गोलीकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाराजगी व्यक्त की है. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने घटना के मुख्य आरोपी के समर्थन में बयानबाजी की. इसको लेकर जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से बात कर नाराजगी जाहिर की है.

बलिया कांड को लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में सीधे थाने जा पहुंचे थे. इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्र देव सिंह को फोन कर विधायक के आचरण पर नाराजगी जताई है. मामले में सुरेंद्र सिंह को पार्टी की ओर से नोटिस जारी किया गया है.

गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा ने कहा कि इस तरह की हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. विधायक से बात कर उन्हें ऐसे बयानबाजी से बचने की हिदायत दी जाए. साथ ही पार्टी की रीति-नीति, अनुशासन और संस्कार के अनुसार, आचरण करने की हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि विधायक इस बलिया घटना की जांच से दूर रहें, जांच प्रभावित करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ पार्टी स्तर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही तलब करके जताई थी नाराजगी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीते रविवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया था और उनसे इस पूरी घटना को लेकर आरोपी का समर्थन करने पर सवाल-जवाब किया था. स्वतंत्र देव सिंह ने सुरेंद्र सिंह से नाराजगी जताते हुए उन्हें बयानबाजी से बचने की हिदायत भी दी थी. इसके बाद सोमवार को स्वयं जेपी नड्डा ने स्वतंत्र देव सिंह से फोन कर नाराजगी जाहिर की है.

लखनऊ: बलिया गोलीकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाराजगी व्यक्त की है. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने घटना के मुख्य आरोपी के समर्थन में बयानबाजी की. इसको लेकर जेपी नड्डा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से बात कर नाराजगी जाहिर की है.

बलिया कांड को लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में सीधे थाने जा पहुंचे थे. इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्र देव सिंह को फोन कर विधायक के आचरण पर नाराजगी जताई है. मामले में सुरेंद्र सिंह को पार्टी की ओर से नोटिस जारी किया गया है.

गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा ने कहा कि इस तरह की हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. विधायक से बात कर उन्हें ऐसे बयानबाजी से बचने की हिदायत दी जाए. साथ ही पार्टी की रीति-नीति, अनुशासन और संस्कार के अनुसार, आचरण करने की हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि विधायक इस बलिया घटना की जांच से दूर रहें, जांच प्रभावित करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ पार्टी स्तर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही तलब करके जताई थी नाराजगी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीते रविवार को भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया था और उनसे इस पूरी घटना को लेकर आरोपी का समर्थन करने पर सवाल-जवाब किया था. स्वतंत्र देव सिंह ने सुरेंद्र सिंह से नाराजगी जताते हुए उन्हें बयानबाजी से बचने की हिदायत भी दी थी. इसके बाद सोमवार को स्वयं जेपी नड्डा ने स्वतंत्र देव सिंह से फोन कर नाराजगी जाहिर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.