लखनऊः बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee Meeting) में जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफों के पुल बांधे. साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राजनीतिक दृष्टि से लगातार विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए साढ़े चार साल में सीएम योगी ने पूरी ताकत झोंकी है और प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले प्रदेश तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रसित था. इसके लिए उन्होंने पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पहले जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार फैला हुआ था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश की राजनीति को लीड करने वाला प्रदेश बना है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नेतृत्वकर्ता को पहचानें.
इसे भी पढ़ें- यूपी दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा- पीएम मोदी के सर्टिफिकेट से योगी सरकार की सच्चाई छिप नहीं सकती
उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में योगी सरकार में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है. प्रदेश को कर्फ्यू से निजात मिली है. आज प्रदेश में गोरखपुर एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है. एयर कनेक्टिविटी का काम हो रहा है. नोएडा फिल्म सिटी निर्माण का काम अच्छे से हो रहा. उन्होंने प्रदेश को विकास की गति देने के लिए योगी नेतृत्व और योगी कैबिनेट को बधाई दी. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की.
प्रदेश में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि, जिला पंचायत अध्यक्ष की 67 सीट, ब्लॉक प्रमुख की 648 सीटों पर मिली जीत, भाजपा के प्रति जनता का विश्वास है. लोगों ने सपा, बसपा को नकार दिया है. उन्होंने लोकल गर्वनेंट में मिली जीत पर प्रदेश सरकार को बधाई दी.
कोरोना को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रणनीति से कोरोना वायरस को देश में तबाही मचाने से, नियंत्रित करने में सफलता पायी है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रीपल टी- टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के जरिए 5 करोड़ 70 लाख टेस्टिंग कर एक उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा कि 1200 टेस्टिंग सेंटर बनाकर कोरोना वायरस को प्रदेश में नियंत्रित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी लखनऊ में देंगी जीत का मंत्र, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां
प्रदेश में नए ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाने पर कहा कि प्रदेश में 416 प्लांट लगने हैं, 300 प्लांट लग रह हैं. 75 जिलों में 81 प्लांटों का कार्य जारी है. उन्होंने सांसद, विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं से इसका निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
नड्डा ने यह भी बताया कि यूपी में तीन करोड़ लोग पहली डोज ले चुके हैं. 60 लाख लोग दूसरी डोज भी ले चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ता तीन करोड़ लोगों को दूसरी डोज दिलवाने में मदद करें. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ बंद बुद्धि नेताओं ने वैक्सीन पर सवाल खड़ा किया था, कहा कि ट्रायल नहीं हुआ है. यूपी के विपक्ष के एक नेता ने बीजीपी की वैक्सीन बता डाली. उनके पिता जी ने वैक्सीन लगवाई, तब बेटा जी भी तैयार हो गए. इतनी छोटी सोच वाले नेता यूपी को कैसे सम्भाल सकते हैं.
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि किसानों के लिए लोग दम भर रहे थे. सच तो यह है कि केवल पीएम मोदी ने किसानों के लिए कार्य किया है. स्ट्रीट वेंडर के लिए 10 हजार रुपये दिए जाने की योजना शुरू की गई. कृषि का बजट दोगुना किया गया है. दो करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिया गया. ऐसी ही तमाम योजनाओं का जिक्र किया और जनता को इससे रूबरू कराने की अपील की.