ETV Bharat / state

लखनऊ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ऑफिस में 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते गुरुवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय में 8 कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है. कार्यालय बंद होने से कई फरियादियों का कार्य प्रभावित हो रहा है.

कार्यालय बंद होने से आम जनता को परेशानी
कार्यालय बंद होने से आम जनता को परेशानी
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:25 PM IST

लखनऊ: ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय में 8 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है. ऐसे में चरित्र प्रमाण पत्र, सत्यापन और ई-चालान छुड़वाने का कार्य प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पर आए, लेकिन कार्यालय बंद होने से काम नहीं हो सका.

कार्यालय को किया गया सैनिटाइज
गुरुवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के कार्यालय में तैनात 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अन्य 21 पुलिस कर्मचारियों की जांच कराई गई थी, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को क्वॉरंटाइन के निर्देश दिए गए थे. संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों की पहचान कर जांच कराई जा रही है और कुछ लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. प्रशासन की तरफ से कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करा दिया गया है.

राजधानी में पुलिसकर्मी हो रहे संक्रमित
राजधानी में पुलिस कर्मचारियों में लगातार संक्रमण की शिकायत मिल रही है. इससे पहले बड़ी संख्या में पीएसी के जवान, गाजीपुर थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल, लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में तैनात एक पुलिस कर्मचारी और उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकाल सेवा डायल 112 में तैनात 12 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद डायल 112 मुख्यालय को भी बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने दिए निर्देश
शुक्रवार से दो दिन के लिए ज्वाइंट कमिश्नर कार्यालय को भी कर दिया गया, जिससे आम जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं. पुलिस अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए कि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था के कार्यालय में होने वाले कार्यों के लिए 2 दिन में व्यवस्था कर ली जाए, जिससे कि लोगों का काम प्रभावित न हो.

लखनऊ: ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय में 8 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 48 घंटे के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है. ऐसे में चरित्र प्रमाण पत्र, सत्यापन और ई-चालान छुड़वाने का कार्य प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पर आए, लेकिन कार्यालय बंद होने से काम नहीं हो सका.

कार्यालय को किया गया सैनिटाइज
गुरुवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के कार्यालय में तैनात 8 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अन्य 21 पुलिस कर्मचारियों की जांच कराई गई थी, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को क्वॉरंटाइन के निर्देश दिए गए थे. संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों की पहचान कर जांच कराई जा रही है और कुछ लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. प्रशासन की तरफ से कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करा दिया गया है.

राजधानी में पुलिसकर्मी हो रहे संक्रमित
राजधानी में पुलिस कर्मचारियों में लगातार संक्रमण की शिकायत मिल रही है. इससे पहले बड़ी संख्या में पीएसी के जवान, गाजीपुर थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल, लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में तैनात एक पुलिस कर्मचारी और उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकाल सेवा डायल 112 में तैनात 12 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद डायल 112 मुख्यालय को भी बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने दिए निर्देश
शुक्रवार से दो दिन के लिए ज्वाइंट कमिश्नर कार्यालय को भी कर दिया गया, जिससे आम जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं. पुलिस अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए कि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था के कार्यालय में होने वाले कार्यों के लिए 2 दिन में व्यवस्था कर ली जाए, जिससे कि लोगों का काम प्रभावित न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.