ETV Bharat / state

अधिकारी बर्बाद कर रहे 8000 छात्रों का भविष्य, कैसे होगा बेड़ापार - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की लापरवाही का खामियाजा 8 हजार छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. यहां बैठे अधिकारी इन बच्चों के भविष्य से खेलने में लगे हैं. फरवरी 2021 में सभी संस्थाओं से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अर्थदंड के साथ छात्रों के दाखिले की अनुमति दे दी. अब सितंबर में इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की बात सामने आई तो प्राविधिक शिक्षा परिषद ने हाथ खड़े कर दिए हैं.

8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक
8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की लापरवाही का खामियाजा 8 हजार छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. यहां बैठे अधिकारी इन बच्चों के भविष्य से खेलने में लगे हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहले तो खाली सीट पर छात्रों का दाखिला लिए जाने की छूट दी गई, जब दाखिला लेकर अभ्यर्थियों ने सालभर पढ़ाई कर ली, तो अब प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इन्हें सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने से रोक दिया है. छात्रों का कहना है कि एक ओर जहां हजारों रुपये की फीस कॉलेजों की दी, वहीं पूरे साल का नुकसान प्राविधिक शिक्षा परिषद कर रहा है. यह सभी मामले सिर्फ फार्मेसी कॉलेजों के हैं.


उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन करने वाले कॉलेजों की संख्या वर्तमान में करीब 892 है. इन कॉलेजों में दाखिले लेने की जिम्मेदारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की है, जबकि दाखिला ले चुके छात्रों की परीक्षाएं प्राविधिक शिक्षा परिषद कराता है. पिछले साल कोरोना संक्रमण (Corona Viras) के चलते पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया देर से शुरू हो पाई थी. जून 2020 में आवेदन शुरू हुए. सितंबर में प्रवेश परीक्षा और अक्टूबर 2020 में काउंसलिंग हुई. नवंबर तक प्रवेश लिए गए. जानकारों की मानें तो कोरोना संक्रमण के इस दौर में बढ़ी संख्या में कॉलेजों में दाखिला लेने के बाद छात्र गायब हो गए. उन्होंने शुरुआती दौर में ही पढ़ाई छोड़ दी. ऐसे में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से एक फरवरी 2021 को एक पत्र जारी किया गया. इसमें सभी शिक्षण संस्थानों को खाली सीट पर प्रवेश लेने की छूट दी गई.

8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक
8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक

संस्थाओं में अध्ययनरत ऐसे पंजीकृत या अपंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश अर्थदंड 1000 रुपये प्रति छात्र की दर से लेते हुए प्रवेश परीक्षा परिषद में पंजीकरण एवं विनियमित किया जाएगा. यह आदेश तत्कालीन प्रभारी सचिव सुरेंद्र सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया. इस आदेश के आधार पर संस्थाओं से करीब 8000 छात्र-छात्राओं का ब्योरा परिषद में भेजा गया. शुल्क भी जमा कराया गया.

8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक
8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक

इसे भी पढ़ें-यूपी में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में किया गया बदलाव, जानिए कब होंगे पेपर



फरवरी 2021 में सभी संस्थाओं से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अर्थदंड के साथ सूचनाएं प्राप्त कर लीं. अब सितंबर में इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की बात सामने आई तो प्राविधिक शिक्षा परिषद ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि इन छात्रों का डेटा एनआईसी के पोर्टल पर नहीं है. इसलिए इन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं, छात्रों का कहना है कि उन्होंने फीस जमा की. सात महीने से वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. अब जाकर परिषद ने परीक्षा में शामिल करने से इनकार कर दिया है. समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव का कहना है कि यह सीधे सीधे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है. उधर, इस पूरे मामले पर प्राविधिक शिक्षा परिषद और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की लापरवाही का खामियाजा 8 हजार छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. यहां बैठे अधिकारी इन बच्चों के भविष्य से खेलने में लगे हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पहले तो खाली सीट पर छात्रों का दाखिला लिए जाने की छूट दी गई, जब दाखिला लेकर अभ्यर्थियों ने सालभर पढ़ाई कर ली, तो अब प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इन्हें सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने से रोक दिया है. छात्रों का कहना है कि एक ओर जहां हजारों रुपये की फीस कॉलेजों की दी, वहीं पूरे साल का नुकसान प्राविधिक शिक्षा परिषद कर रहा है. यह सभी मामले सिर्फ फार्मेसी कॉलेजों के हैं.


उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम का संचालन करने वाले कॉलेजों की संख्या वर्तमान में करीब 892 है. इन कॉलेजों में दाखिले लेने की जिम्मेदारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की है, जबकि दाखिला ले चुके छात्रों की परीक्षाएं प्राविधिक शिक्षा परिषद कराता है. पिछले साल कोरोना संक्रमण (Corona Viras) के चलते पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया देर से शुरू हो पाई थी. जून 2020 में आवेदन शुरू हुए. सितंबर में प्रवेश परीक्षा और अक्टूबर 2020 में काउंसलिंग हुई. नवंबर तक प्रवेश लिए गए. जानकारों की मानें तो कोरोना संक्रमण के इस दौर में बढ़ी संख्या में कॉलेजों में दाखिला लेने के बाद छात्र गायब हो गए. उन्होंने शुरुआती दौर में ही पढ़ाई छोड़ दी. ऐसे में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से एक फरवरी 2021 को एक पत्र जारी किया गया. इसमें सभी शिक्षण संस्थानों को खाली सीट पर प्रवेश लेने की छूट दी गई.

8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक
8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक

संस्थाओं में अध्ययनरत ऐसे पंजीकृत या अपंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश अर्थदंड 1000 रुपये प्रति छात्र की दर से लेते हुए प्रवेश परीक्षा परिषद में पंजीकरण एवं विनियमित किया जाएगा. यह आदेश तत्कालीन प्रभारी सचिव सुरेंद्र सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया. इस आदेश के आधार पर संस्थाओं से करीब 8000 छात्र-छात्राओं का ब्योरा परिषद में भेजा गया. शुल्क भी जमा कराया गया.

8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक
8000 छात्रों को पॉलीटेक्निक परीक्षा में रोक

इसे भी पढ़ें-यूपी में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में किया गया बदलाव, जानिए कब होंगे पेपर



फरवरी 2021 में सभी संस्थाओं से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने अर्थदंड के साथ सूचनाएं प्राप्त कर लीं. अब सितंबर में इन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की बात सामने आई तो प्राविधिक शिक्षा परिषद ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि इन छात्रों का डेटा एनआईसी के पोर्टल पर नहीं है. इसलिए इन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं, छात्रों का कहना है कि उन्होंने फीस जमा की. सात महीने से वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. अब जाकर परिषद ने परीक्षा में शामिल करने से इनकार कर दिया है. समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव का कहना है कि यह सीधे सीधे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है. उधर, इस पूरे मामले पर प्राविधिक शिक्षा परिषद और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.