लखनऊः गुरुवार को राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी का ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ. वीके वर्मा ने औचक निरीक्षण किया. सीएचसी के चारों तरफ फैली गंदगी को देखकर ज्वाइंट डायरेक्टर ने अधीक्षक को साफ-सफाई के आदेश दिए. वहीं अन्य विभागों की भी बारीकी से जांच की.
मोहनलालगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण
राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डॉ वीके वर्मा ने अस्पताल के विभागों और कक्षों का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा कि अस्पताल में सभी स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन गंदगी को लेकर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. ज्योति कामले को निर्देश दिया गया है कि जल्द साफ सफाई कराए.
इसे भी पढ़ें- परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा बुलंद तरीके से निकलेगी बुलन्दशहर से गंगा यात्रा
पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टर्स की कमी
वहीं जवाइंट डायरेक्टर डॉ. वीके वर्मा ने बताया कि जल्द ही सीएचसी में पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टर्स की कमी को पूरा किया जाएगा. साथ ही डॉ. वीके वर्मा ने बताया सीएचसी में पोलियो आयुष्मान भारत आदि योजनाएं बहुत सुचारू रूप से चल रही है. सीएचसी की ओपीडी भी बहुत अच्छी है.