लखनऊः जिले में जहां से भी कोरोना के मरीज पाए गए हैं उन हॉटस्पॉट एरिया को सीज किया गया है. गुरुवार को ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने शहर के इन स्थलों का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने आसपास की साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी और क्षेत्रीय लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
हॉटस्पॉट एरिया में कड़ी निगरानी के निर्देश
दोनों अधिकारियों ने माइक और लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों से पूछा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत हो तो वह बता सकता है. साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी कि हॉटस्पॉट पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाएगी तो संबंधित कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.