ETV Bharat / state

यूपी में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान का शुभारंभ, ऐसी है तैयारी - कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने बताया कि देश में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लॉन्च किया जा रहा है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान का शुभारंभ किया गया.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने बताया कि देश में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लॉन्च किया जा रहा है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान का शुभारंभ किया गया.

जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एक नए तरीके से देश कैसे मजबूत हो. गांव, गरीब और खलिहान की बात कैसे हो सके. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विपक्ष सरकार की तानाशाही को झेल रही है. सामाजिक और राजनीतिक लेाग इन विषयों पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार दमन की राजनीति कर रही है. पिछले समय में आपने देखा होगा कि कहीं न कहीं मीडिया पर भी अधिपत्य और प्रभाव स्थापित करने में यह सरकार पूरी तरह कायम रही है. पिछले समय चाहे वह कानपुर देहात का प्रकरण हो. जब बच्चों, नौनिहालों को भीषण ठंड में ठिठुरन में जबरन कपड़ा उतारकर योगा कराया गया और जब मीडिया ने अपने फेसबुक वाल से ट्वीट कर दिया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. बजाय उन जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के लिए जिन्होंने यह कृत्य किया था.

मिर्जापुर में अगर नमक-रोटी के सवाल को एक पत्रकार प्रचारित किया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. अगर श्रमिकों के सवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो सरकार ने उन्हें जेल भेजने का काम किया. गांव का आदमी जो सरकार की व्यवस्था से, गांव का किसान जो सरकार की नीति से, गांव की बेटी जो सुरक्षा के सवाल उठा रही है, आज उनकी आवाज दबाई जा रही है. कांग्रेस ऐसी आवाज बनाना चाहती है जिसमें सबकी समान भागीदारी हो. नए-नए लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा शामिल हों. जिसे लेकर लोकसभा, विधानसभा, गांव तक संगठन का नेटवर्क कांग्रेस पार्टी बनने जा रही है. जिससे लेकर लोकसभा, विधानसभा, गांव तक संगठन का नेटवर्क कांग्रेस बनाने जा रही है.

'जो आदमी आवाज उठाएगा उसे कुचल दिया जाएगा'
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सोशल मीडिया के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने बताया कि देश के वर्तमान हालात अत्यधिक खराब हैं. बीजेपी सरकार में जो भी आदमी आवाज उठाएगा. उसको कुचल दिया जाएगा, जो पीड़ित हो उसी को प्रताड़ित किया जाएगा. मीडिया को भी दबाव में रखा जा रहा है. आवाज को दबाने का लगातार प्रयास हो रहा है. अब समय आ गया है कि इस व्यवस्था के विरुद्ध आवाज उठाई जाए. समाज के हर वर्ग का शोषण किया जा रहा है. किसानों का शोषण किया जा रहा है. महिलाओं, बेटियों का उत्पीड़न हो रहा है. इनकी आवाज कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के घर-घर में ले जाने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस ने बजट पर सरकार को घेरा, कहा- इस बार का बजट सबसे निराशाजनक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने बताया कि देश में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लॉन्च किया जा रहा है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान का शुभारंभ किया गया.

जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एक नए तरीके से देश कैसे मजबूत हो. गांव, गरीब और खलिहान की बात कैसे हो सके. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विपक्ष सरकार की तानाशाही को झेल रही है. सामाजिक और राजनीतिक लेाग इन विषयों पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार दमन की राजनीति कर रही है. पिछले समय में आपने देखा होगा कि कहीं न कहीं मीडिया पर भी अधिपत्य और प्रभाव स्थापित करने में यह सरकार पूरी तरह कायम रही है. पिछले समय चाहे वह कानपुर देहात का प्रकरण हो. जब बच्चों, नौनिहालों को भीषण ठंड में ठिठुरन में जबरन कपड़ा उतारकर योगा कराया गया और जब मीडिया ने अपने फेसबुक वाल से ट्वीट कर दिया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. बजाय उन जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के लिए जिन्होंने यह कृत्य किया था.

मिर्जापुर में अगर नमक-रोटी के सवाल को एक पत्रकार प्रचारित किया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया. अगर श्रमिकों के सवाल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो सरकार ने उन्हें जेल भेजने का काम किया. गांव का आदमी जो सरकार की व्यवस्था से, गांव का किसान जो सरकार की नीति से, गांव की बेटी जो सुरक्षा के सवाल उठा रही है, आज उनकी आवाज दबाई जा रही है. कांग्रेस ऐसी आवाज बनाना चाहती है जिसमें सबकी समान भागीदारी हो. नए-नए लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा शामिल हों. जिसे लेकर लोकसभा, विधानसभा, गांव तक संगठन का नेटवर्क कांग्रेस पार्टी बनने जा रही है. जिससे लेकर लोकसभा, विधानसभा, गांव तक संगठन का नेटवर्क कांग्रेस बनाने जा रही है.

'जो आदमी आवाज उठाएगा उसे कुचल दिया जाएगा'
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सोशल मीडिया के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने बताया कि देश के वर्तमान हालात अत्यधिक खराब हैं. बीजेपी सरकार में जो भी आदमी आवाज उठाएगा. उसको कुचल दिया जाएगा, जो पीड़ित हो उसी को प्रताड़ित किया जाएगा. मीडिया को भी दबाव में रखा जा रहा है. आवाज को दबाने का लगातार प्रयास हो रहा है. अब समय आ गया है कि इस व्यवस्था के विरुद्ध आवाज उठाई जाए. समाज के हर वर्ग का शोषण किया जा रहा है. किसानों का शोषण किया जा रहा है. महिलाओं, बेटियों का उत्पीड़न हो रहा है. इनकी आवाज कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के घर-घर में ले जाने का काम किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस ने बजट पर सरकार को घेरा, कहा- इस बार का बजट सबसे निराशाजनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.