ETV Bharat / state

बन्द मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ

author img

By

Published : May 28, 2021, 2:54 AM IST

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिए. पड़ोसियों से सूचना पाकर पहुंचे मकान मालिक ने थाने में शिकायत की है.

चोरों ने किया हाथ साफ.
चोरों ने किया हाथ साफ.

लखनऊ: राजधानी के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में अपराध है कि थमने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन कोई न कोई वारदात थाना क्षेत्र में होती ही रहती है. हाल ही में यहां के एक घर में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. बेखौफ चोरों ने एक बन्द घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और तीस हजार रुपये की नकदी पार कर दी. गांव गए पीड़ित को पड़ोसियों से सूचना मिली तो वह घर पहुंचे और थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

बन्द मकान में चोरों का धावा
मूलतः देवरिया जनपद के लार गांव निवासी शमशेर आलम पुत्र शब्बीर आलम ने बताया कि वह जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अर्श विहार कॉलोनी में रहते हैं. बीते दिनों वह अपने पैतृक गांव किसी काम से गये हुए थे. 24 तारीख को उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके घर की छत वाली खिड़की टूटी हुई है. इसके साथ ही पड़ोसियों ने पुलिस को भी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का सामान बिखरा हुआ था.


इसे भी पढ़ें- बंद मकान से आभूषण, नकदी सहित कीमती सामान चोरी


लाखों के जेवरात और नकदी चोरी
गुरुवार को पीड़ित शमशेर ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घर से तीस हजार रुपये नकदी समेत चार सोने के कंगन, दो गले की चेन, दो अंगूठी, दो चांदी की पायल और कान का झुमका समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए हैं

चोरों की धर पकड़ में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर जानकीपुरम कुलदीप गौर ने बताया की एक चोरी के मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज किया जा रहा है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

लखनऊ: राजधानी के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में अपराध है कि थमने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन कोई न कोई वारदात थाना क्षेत्र में होती ही रहती है. हाल ही में यहां के एक घर में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. बेखौफ चोरों ने एक बन्द घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और तीस हजार रुपये की नकदी पार कर दी. गांव गए पीड़ित को पड़ोसियों से सूचना मिली तो वह घर पहुंचे और थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

बन्द मकान में चोरों का धावा
मूलतः देवरिया जनपद के लार गांव निवासी शमशेर आलम पुत्र शब्बीर आलम ने बताया कि वह जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अर्श विहार कॉलोनी में रहते हैं. बीते दिनों वह अपने पैतृक गांव किसी काम से गये हुए थे. 24 तारीख को उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके घर की छत वाली खिड़की टूटी हुई है. इसके साथ ही पड़ोसियों ने पुलिस को भी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का सामान बिखरा हुआ था.


इसे भी पढ़ें- बंद मकान से आभूषण, नकदी सहित कीमती सामान चोरी


लाखों के जेवरात और नकदी चोरी
गुरुवार को पीड़ित शमशेर ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घर से तीस हजार रुपये नकदी समेत चार सोने के कंगन, दो गले की चेन, दो अंगूठी, दो चांदी की पायल और कान का झुमका समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए हैं

चोरों की धर पकड़ में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर जानकीपुरम कुलदीप गौर ने बताया की एक चोरी के मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज किया जा रहा है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.