ETV Bharat / state

बिहार मॉडल पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू, 60 से 65 सीटों पर तैयारी

आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने जा रही है. वहीं, जेडीयू ने अब बिहार मॉडल पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने 60 से 65 सीटों की सूची तैयार की है.

यूपी विधानसभा चुनाव
यूपी विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:14 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) दिल्ली मॉडल (Delhi Model) पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है. जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) का बिहार मॉडल अब AAP के दिल्ली मॉडल को टक्कर देगा.

बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जेडी (यू) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से 60 से 65 विधानसभा सीटों की सूची तैयार की गई है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पटेल ने बताया कि यह सूची पार्टी हाई कमान को भेज दी गई है. गठबंधन धर्म का पालन करते हुए इन पर भाजपा के साथ चर्चा के बाद अन्तिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के स्तर पर इस पर चर्चा शुरू हो गई है. जमीन पर पार्टी काम कर रही है. हाईकमान से हरी झंडी मिलने पर बिहार मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट



इसे भी पढ़ें - मुरादाबाद में अमित शाह बोले- सपा वाले बिजली रानी को भी उठा ले गए थे



जनता दल (यूनाइटेड) की नजर पूर्वांचल के सीटों पर है. पार्टी का दावा है कि बिहार से सटे होने के कारण वहां हो रहे सकारात्मक बदलावों को लेकर पूर्वांचल में अच्छी छवि है. इसके चलते मजबूत जनाधार भी है. इसके अलावा, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ सीटों को पार्टी ने अपनी सूची में रखा है. प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पटेल का कहना है कि नीतीश सरकार में बिहार में हुए बदलावों को सभी ने देखा है. पिछड़े राज्य की छवि को तोड़कर आज बिहार विकास की रफ्तार में दूसरे राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - आगरा पहुंचीं प्रियंका गांधी, चुनाव में उतारेंगी दलित प्रत्याशी...पढ़िए पूरी खबर



यह पहली बार नहीं है जब जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. इससे पहले वर्ष 2002 और 2007 में भी गठबंधन में चुनाव लड़े गए हैं. वर्ष 2012 में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. हालांकि 2017 में आपसी सहमति न बन पाने के कारण पार्टी ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) दिल्ली मॉडल (Delhi Model) पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है. जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) का बिहार मॉडल अब AAP के दिल्ली मॉडल को टक्कर देगा.

बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जेडी (यू) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से 60 से 65 विधानसभा सीटों की सूची तैयार की गई है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पटेल ने बताया कि यह सूची पार्टी हाई कमान को भेज दी गई है. गठबंधन धर्म का पालन करते हुए इन पर भाजपा के साथ चर्चा के बाद अन्तिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के स्तर पर इस पर चर्चा शुरू हो गई है. जमीन पर पार्टी काम कर रही है. हाईकमान से हरी झंडी मिलने पर बिहार मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट



इसे भी पढ़ें - मुरादाबाद में अमित शाह बोले- सपा वाले बिजली रानी को भी उठा ले गए थे



जनता दल (यूनाइटेड) की नजर पूर्वांचल के सीटों पर है. पार्टी का दावा है कि बिहार से सटे होने के कारण वहां हो रहे सकारात्मक बदलावों को लेकर पूर्वांचल में अच्छी छवि है. इसके चलते मजबूत जनाधार भी है. इसके अलावा, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ सीटों को पार्टी ने अपनी सूची में रखा है. प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पटेल का कहना है कि नीतीश सरकार में बिहार में हुए बदलावों को सभी ने देखा है. पिछड़े राज्य की छवि को तोड़कर आज बिहार विकास की रफ्तार में दूसरे राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - आगरा पहुंचीं प्रियंका गांधी, चुनाव में उतारेंगी दलित प्रत्याशी...पढ़िए पूरी खबर



यह पहली बार नहीं है जब जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. इससे पहले वर्ष 2002 और 2007 में भी गठबंधन में चुनाव लड़े गए हैं. वर्ष 2012 में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. हालांकि 2017 में आपसी सहमति न बन पाने के कारण पार्टी ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.