लखनऊ: राजधानी के सदर स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन के जर्जर बैरक को मॉडल रूप में विकसित किया जाएगा. शनिवार की रात को बैरक का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने यहां सीलन की बदबू और दीवारों से गिरता प्लास्टर देखकर दंग रह गए. वहीं 20 से 25 सालों से खड़ी कबाड़ हो चुकी गाड़ियां देखकर जेसीपी ने एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद रावत को जल्द डिस्पोज कराने के निर्देश दिए. इसके बाद मेस, गणना कार्यालय और स्टोर का निरीक्षण किया.
अच्छे कार्यों के लिए सराहना
जेसीपी नवीन अरोड़ा के पहुंचते ही यहां उन्हें सिपाहियों ने सलामी दी. इस दौरान अच्छे टर्नआउट के लिए उन्होंने आरक्षी शैलेंद्र दीपक समेत तीन अन्य की सराहना की. जिसके बाद उन्हें 500-500 रुपये का नगद इनाम उत्साह वर्धन के लिए दिया. जेसीपी नवीन अरोड़ा ने कैश हवलदार के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें भी 500 रुपये का नगद इनाम दिया. फिर वो स्टोर रूम में पहुंचे, वहां के उपकरण देखें. जहां पर उन्होंने उपकरणों की साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिए हैं.
अत्याधुनिक होगा ट्रेनिंग हॉल
जेसीपी नवीन अरोड़ा ने बताया कि यहां एक हॉल है. जिसमें पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाती है. उसे अत्याधुनिक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हॉल में मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे. इसके साथ ही कुर्सियों की कमी है, उनकी भी व्यवस्था की जाएगी. जेसीपी ने बताया कि ट्रैफिक पार्क में छात्र-छात्राओं को यातायात के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा. जिससे कि बच्चे सड़क पर आएं तो उन्हें वाहनों के संबंध में जानकारी हो.