लखनऊ: जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के चुनाव परिणाम के नतीजे सामने आ चुके हैं. देर रात तक चली मतगणना में सतीश कुमार पांडे को 11 वीं बार अध्यक्ष चुना गया है, जबकि महामंत्री पद पर सुशील कुमार ने पांचवीं बार जीत हासिल की है. परिणाम की घोषणा के बाद जवाहर भवन में जश्न का माहौल है.
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है. महासंघ के चुनाव में कर्मचारियों ने 95 फीसदी से भी ज्यादा मतदान किया है. बुधवार देर रात तक वोटों की मतगणना होती रही. कर्मचारी महासंघ के 20 पदों पर हुए इस चुनाव में सतीश कुमार पांडेय ने 11वीं बार अध्यक्ष बने है. सुशील कुमार ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज की है. उपाध्यक्ष के 4 पदों का राजकुमार धानुक, अमित खरे, विजय प्रकाश श्रीवास्तव व अभय सिंह को चुना गया है. मंत्री के 5 पदों पर उमंग निगम, अमित कुमार शुक्ला, बजरंगबली पांडे, हाफिज सईद व आशीष प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने प्रतिनिधियों को कड़ी टक्कर दी है. संगठन मंत्री के 5 पदों पर अभिनव त्रिपाठी, सुशील कुमार, रघुराज सिंह, शिवपाल व जली खान ने जीत हासिल की है. रामेंद्र कुमार मिश्रा, शफीकुर्रहमान अंसारी, देवेंद्र विक्रम मौर्य, सुजीत कुमार आर्य व संतोष कुमार गुप्ता ने प्रचार मंत्री के रूप में चुना गया.
इसे भी पढ़ें-जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ चुनाव 23 फरवरी को
भारी अंतर से अध्यक्ष बने सतीश कुमार पांडे
जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भारी अंतर देखने को मिला. अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे ने नामांकन किया था, उनके प्रतिद्वंदी के रूप में पवन कुमार गौतम मैदान में उतरे. नतीजे सामने आने के बाद सतीश कुमार पांडे को 2025 वोट मिले हैं तो पवन कुमार गौतम ने 704 वोट हासिल किए. सतीश कुमार पांडे ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1321 मतों से पराजित किया है. जबकि महामंत्री के पद पर सुशील कुमार बच्चा निर्विरोध चुने गए हैं.