ETV Bharat / state

Jannayak Express : अब रोज चलेगी दरभंगा से अमृतसर वाया लखनऊ ट्रेन

लखनऊ होकर गुजरने वाली जननायक एक्सप्रेस अब रोजाना संचालित होगी. ट्रेन का ठहराव और समयसारिणी पूर्व की तरह रहेगी.

रेलवे
रेलवे
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 10:56 PM IST

लखनऊः लखनऊ होकर गुजरने वाली जननायक एक्सप्रेस अब रोजाना संचालित होगी. जननायक एक्सप्रेस दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा सप्ताह में तीन दिन चलती थी. वहीं, अब इसे प्रतिदिन चलाने का रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है. दरभंगा से अमृतसर तीन मार्च से और अमृतसर से दरभंगा पांच मार्च से हर रोज संचालित होगी. ट्रेन का ठहराव और समयसारिणी पूर्व की तरह रहेगी.

बहाल नहीं होंगी ट्रेनें
कोहरे के चलते पूर्व में निरस्त की गई 65 ट्रेनें अभी बहाल नहीं होगी. इसके पीछे कारण यह है कि वाराणसी यार्ड में मरम्मत का काम चल रहा है. इस वजह से कोहरे में निरस्त ट्रेनें अप्रैल से बहाल होगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अभी यार्ड रिमांडलिंग और कई रूटों पर नॉन इंटरलॉकिंग से ट्रेनें बहाल करने में समय लगेगा.

गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे प्रशासन ट्रेनों में एसी कोच लगाने जा रहा है, जिससे यात्रियों को गर्मी से नहीं जूझना होगा. रेलवे प्रशासन ने बताया कि जिन ट्रेनों में एसी कोच लगाए जाते हैं, उसमें 12555/56 गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 मई से एसी कोच लगाए जाएंगे.

ऐसे ही 15029/30 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस में 25 मई से, 22533/34 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस में 29 मई से, 15065/66 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में 25 मई से, 15005/06 गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस में 26 मई से, 12580/90 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 24 मई से, 15045/46 गोरखपुर ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 मई से, 15048/47 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस में चार जून, 15050/49 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस में तीन जून से से थर्ड एसी बोगी लगाने की तैयारी है.

मांग पर लग रहे एसी
रेलवे बोर्ड के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों में एसी कोच में बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही थर्ड एसी कोच लगाए जा रहे हैं. चूंकि थर्ड एसी कोच अफोर्डबल हैं, इसलिए इनकी बुकिंग भी तेज होती है. हालांकि कुछ ट्रेनों में सेकेंड व फर्स्ट एसी के कम्पोजिट कोच भी लगाने की तैयारी है, पर इस पर अभी मुहर नहीं लग पाई है.

कम किए जाएंगे जनरल कोच
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक ओर ट्रेनों में एसी कोच लगाने की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ कई ट्रेनों से जनरल व शयनयान कोचों की संख्या कम की जाएगी, इसकी सूची भी बनाई जा रही है. होली के बाद ऐसी ट्रेनों की सूची जारी होगी. प्रतापगढ़ रूट पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. कुछ ट्रेनें डाइवर्ट कर दी गई हैं.

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 14204/14203 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक और दो मार्च को कैंसिल कर दी गईं हैं. इसके अलावा 15108/15107 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी, 04256/04255 लखनऊ-प्रयागराज संगम को भी निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा आज और कल 13005/13006 हावड़ा अमृतसर मेल जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार के रास्ते चलेंगी. एक मार्च को 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी. वहीं 12875 नीलांचल एक्सप्रेस वाराणसी-सुलतानपुर रूट होकर आएगी.

पढ़ेंः Railway Station Security : रेलवे स्टेशनों की निगहबानी करेंगे ड्रोन, यात्रियों की सेफ्टी पर खर्च किए जाएंगे 400 करोड़

लखनऊः लखनऊ होकर गुजरने वाली जननायक एक्सप्रेस अब रोजाना संचालित होगी. जननायक एक्सप्रेस दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा सप्ताह में तीन दिन चलती थी. वहीं, अब इसे प्रतिदिन चलाने का रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है. दरभंगा से अमृतसर तीन मार्च से और अमृतसर से दरभंगा पांच मार्च से हर रोज संचालित होगी. ट्रेन का ठहराव और समयसारिणी पूर्व की तरह रहेगी.

बहाल नहीं होंगी ट्रेनें
कोहरे के चलते पूर्व में निरस्त की गई 65 ट्रेनें अभी बहाल नहीं होगी. इसके पीछे कारण यह है कि वाराणसी यार्ड में मरम्मत का काम चल रहा है. इस वजह से कोहरे में निरस्त ट्रेनें अप्रैल से बहाल होगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अभी यार्ड रिमांडलिंग और कई रूटों पर नॉन इंटरलॉकिंग से ट्रेनें बहाल करने में समय लगेगा.

गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे प्रशासन ट्रेनों में एसी कोच लगाने जा रहा है, जिससे यात्रियों को गर्मी से नहीं जूझना होगा. रेलवे प्रशासन ने बताया कि जिन ट्रेनों में एसी कोच लगाए जाते हैं, उसमें 12555/56 गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 मई से एसी कोच लगाए जाएंगे.

ऐसे ही 15029/30 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस में 25 मई से, 22533/34 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस में 29 मई से, 15065/66 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में 25 मई से, 15005/06 गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस में 26 मई से, 12580/90 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 24 मई से, 15045/46 गोरखपुर ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 मई से, 15048/47 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस में चार जून, 15050/49 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस में तीन जून से से थर्ड एसी बोगी लगाने की तैयारी है.

मांग पर लग रहे एसी
रेलवे बोर्ड के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों में एसी कोच में बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही थर्ड एसी कोच लगाए जा रहे हैं. चूंकि थर्ड एसी कोच अफोर्डबल हैं, इसलिए इनकी बुकिंग भी तेज होती है. हालांकि कुछ ट्रेनों में सेकेंड व फर्स्ट एसी के कम्पोजिट कोच भी लगाने की तैयारी है, पर इस पर अभी मुहर नहीं लग पाई है.

कम किए जाएंगे जनरल कोच
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक ओर ट्रेनों में एसी कोच लगाने की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ कई ट्रेनों से जनरल व शयनयान कोचों की संख्या कम की जाएगी, इसकी सूची भी बनाई जा रही है. होली के बाद ऐसी ट्रेनों की सूची जारी होगी. प्रतापगढ़ रूट पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. कुछ ट्रेनें डाइवर्ट कर दी गई हैं.

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 14204/14203 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक और दो मार्च को कैंसिल कर दी गईं हैं. इसके अलावा 15108/15107 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी, 04256/04255 लखनऊ-प्रयागराज संगम को भी निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा आज और कल 13005/13006 हावड़ा अमृतसर मेल जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार के रास्ते चलेंगी. एक मार्च को 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी. वहीं 12875 नीलांचल एक्सप्रेस वाराणसी-सुलतानपुर रूट होकर आएगी.

पढ़ेंः Railway Station Security : रेलवे स्टेशनों की निगहबानी करेंगे ड्रोन, यात्रियों की सेफ्टी पर खर्च किए जाएंगे 400 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.