ETV Bharat / state

UP विधानसभा चुनाव के रण में अब जेडीयू भी दिखाएगी दम

यूपी विधानसभा चुनाव के रण में अब जेडीयू भी दम दिखाएगी. आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम प्रमुख पहले ही उप्र विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक, 24 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक से अभियान का आगाज होगा.

UP विधानसभा चुनाव के रण में अब 'जेडीयू' भी दिखाएगी दम
UP विधानसभा चुनाव के रण में अब 'जेडीयू' भी दिखाएगी दम
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 4:46 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के बाद अब जनता दल यूनाइटेड ने भी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने का एलान कर दिया है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन पर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले दम पर ही मैदान में उतरेगी. यह जरूर तय हो गया है कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जेडीयू पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

24 को राज्य कार्यकारिणी की बैठक से होगा अभियान का आगाज
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल की घोषणा की थी कि इस बार आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. आप के बाद अब बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए निर्देशित कर दिया है. उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी जनता दल यूनाइटेड अपनी किस्मत आजमा चुकी है. हालांकि इसका पार्टी को कोई फायदा नहीं मिला था.

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक, जेडीयू 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी अगर जनता दल यूनाइटेड से उत्तर प्रदेश में गठबंधन करती है तो ठीक, नहीं तो जेडीयू अकेले ही मैदान में उतरेगी. 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पार्टी का अभियान शुरू किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम भी आयोजित होगा.

'भविष्य की रणनीति तय कर रही पार्टी'
महासचिव केसी त्यागी के अनुसार, 23 और 24 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होनी है. इसमें पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे. सामाजिक न्याय आंदोलन के बड़े नेता कर्पूरी ठाकुर का भी जन्मदिन भी 24 जनवरी को है. इसे ध्यान में रखकर पार्टी भविष्य की रणनीति तय कर रही है. जेडीयू का उद्देश्य है कि बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी पार्टी की पैठ बनी रहे.

'भाजपा के अलावा नहीं करेंगे किसी से गठबंधन'
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर भारतीय जनता पार्टी उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करती है तो ठीक है. अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं होता है तो किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करने का सवाल पैदा नहीं होता. उत्तर प्रदेश में पहले भी जनता दल यूनाइटेड के सांसद और विधायक रह चुके हैं. इस बार हम बेहतर परिणाम देने में कामयाब होंगे.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के बाद अब जनता दल यूनाइटेड ने भी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने का एलान कर दिया है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन पर चुनाव लड़ेगी या फिर अकेले दम पर ही मैदान में उतरेगी. यह जरूर तय हो गया है कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जेडीयू पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी.

24 को राज्य कार्यकारिणी की बैठक से होगा अभियान का आगाज
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल की घोषणा की थी कि इस बार आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. आप के बाद अब बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए निर्देशित कर दिया है. उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी जनता दल यूनाइटेड अपनी किस्मत आजमा चुकी है. हालांकि इसका पार्टी को कोई फायदा नहीं मिला था.

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक, जेडीयू 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी अगर जनता दल यूनाइटेड से उत्तर प्रदेश में गठबंधन करती है तो ठीक, नहीं तो जेडीयू अकेले ही मैदान में उतरेगी. 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पार्टी का अभियान शुरू किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम भी आयोजित होगा.

'भविष्य की रणनीति तय कर रही पार्टी'
महासचिव केसी त्यागी के अनुसार, 23 और 24 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होनी है. इसमें पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे. सामाजिक न्याय आंदोलन के बड़े नेता कर्पूरी ठाकुर का भी जन्मदिन भी 24 जनवरी को है. इसे ध्यान में रखकर पार्टी भविष्य की रणनीति तय कर रही है. जेडीयू का उद्देश्य है कि बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी पार्टी की पैठ बनी रहे.

'भाजपा के अलावा नहीं करेंगे किसी से गठबंधन'
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर भारतीय जनता पार्टी उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करती है तो ठीक है. अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं होता है तो किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करने का सवाल पैदा नहीं होता. उत्तर प्रदेश में पहले भी जनता दल यूनाइटेड के सांसद और विधायक रह चुके हैं. इस बार हम बेहतर परिणाम देने में कामयाब होंगे.

Last Updated : Jan 11, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.