ETV Bharat / state

2022 विधानसभा चुनाव: जन संघ पार्टी 403 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार - लखनऊ न्यूज

2022 के विधानसभा चुनाव में जन संघ पार्टी ने कई मुद्दों के साथ योगी सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी 403 सीटों पर लड़ने का एलान कर दिया है.

जन संघ पार्टी 403 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
जन संघ पार्टी 403 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:57 PM IST

लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टियों का खेल बिगाड़ने और अपनी किस्मत आजमाने के लिए कई छोटी पार्टियां और दल अब निकलकर सियासी मैदान में उतरने लगे हैं. 2022 के चुनाव में कई मुद्दों के साथ योगी सरकार के खिलाफ जन संघ पार्टी ने चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी 403 सीटों पर लड़ने का एलान कर दिया है.

यूपी प्रेस क्लब में जन संघ पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जन संघ के संविधान के तहत हमारी पार्टी काम करना चाहती थी, लेकिन 1977 में जब जन संघ सही रूप में आ रही थी तब पार्टी को खत्म करके जनता पार्टी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि आज सभी नेता भी VIP बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में VIP कल्चर खत्म करेगी. 2 वर्ष के अंदर गम्भीर लंबित मामलों की जांच कर उन्हें खत्म किया जाएगा. जयेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में हिंदूवादी पार्टियां बहुत हैं लेकिन, हमारी विचारधारा पर कोई काम नहीं कर रहा है और सब अपने मुद्दों पर काम कर रही है, जिसमें कई कमियां हैं. लिहाजा इस चुनाव में सभी 403 सीटों पर जन संघ पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा.

जन संघ पार्टी 403 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

इस विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारने के सवाल पर जन संघ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं को राजनीति में लाना और युवा वर्ग की सोच से प्रदेश की उन्नति करना है, जिसके चलते यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी युवाओं को टिकट देगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उनका प्रचार युवाओं के बीच हो रहा है और सभी 403 सीटों पर पार्टी का संगठन तैयार है.

लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टियों का खेल बिगाड़ने और अपनी किस्मत आजमाने के लिए कई छोटी पार्टियां और दल अब निकलकर सियासी मैदान में उतरने लगे हैं. 2022 के चुनाव में कई मुद्दों के साथ योगी सरकार के खिलाफ जन संघ पार्टी ने चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी 403 सीटों पर लड़ने का एलान कर दिया है.

यूपी प्रेस क्लब में जन संघ पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जन संघ के संविधान के तहत हमारी पार्टी काम करना चाहती थी, लेकिन 1977 में जब जन संघ सही रूप में आ रही थी तब पार्टी को खत्म करके जनता पार्टी बना दिया गया. उन्होंने कहा कि आज सभी नेता भी VIP बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में VIP कल्चर खत्म करेगी. 2 वर्ष के अंदर गम्भीर लंबित मामलों की जांच कर उन्हें खत्म किया जाएगा. जयेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में हिंदूवादी पार्टियां बहुत हैं लेकिन, हमारी विचारधारा पर कोई काम नहीं कर रहा है और सब अपने मुद्दों पर काम कर रही है, जिसमें कई कमियां हैं. लिहाजा इस चुनाव में सभी 403 सीटों पर जन संघ पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा.

जन संघ पार्टी 403 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

इस विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारने के सवाल पर जन संघ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं को राजनीति में लाना और युवा वर्ग की सोच से प्रदेश की उन्नति करना है, जिसके चलते यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी युवाओं को टिकट देगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उनका प्रचार युवाओं के बीच हो रहा है और सभी 403 सीटों पर पार्टी का संगठन तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.