लखनऊ : विधान परिषद में नेता सदन और राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने शुक्रवार (27 मई) को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यूपीएससी और यूपीएसएसएससी में 20 फीसदी आरक्षण देकर महिलाओं की संख्या को सरकारी नौकरी में दोगुना करने का काम करने जा रही है. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. स्वतंत्र देव सिंह के इस घोषणा के बाद भी यूपी सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता दीपक सिंह संतुष्ट नहीं हुए.
विधान परिषद के प्रश्नकाल में कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सवाल पूछा था कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि प्रदेश की यूपीपीएससी में महिलाओं की कुल कितनी संख्या है? क्या भविष्य में नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना किया जाएगा? यदि हां तो इसकी भर्ती की कोई तिथि निर्धारित है क्या? चूंकि सवाल मुख्यमंत्री से पूछा गया था लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में जवाब नेता सदन स्वतंत्र देव सिंह ने दिया.
यह भी पढ़ें: विधानपरिषद में फूट-फूट कर रोए मंत्री संजय निषाद? सीएम योगी से की ये मांग
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना करने जा रही है. इसे लेकर हम 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने वर्तमान में सरकारी नौकरियों में कार्यरत महिलाओं की संख्या भी सदन को बताई जिस पर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि 20 विधि आरक्षण देकर किस तरह से महिलाओं की संख्या दोगुनी होगी. यह भी एक सवाल है. तब स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पिछले 70 साल में महिलाओं को कितनी नौकरी दी, इसका जवाब अभी देना होगा. इस पर कांग्रेस के एमएलसी ने कहा कि पिछले 70 साल में यह फायदा हुआ कि वह कांग्रेस से स्वतंत्र होकर अब स्वतंत्र देव हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप