लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र अब कोरोना वॉरियर बनेंगे. वह जिला प्रशासन और सीएमओ के साथ मिलकर काम करेंगे. प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को ये निर्देश जारी किए.
'सीएमओ को सूची उपलब्ध कराने के आदेश'
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की सूची सम्बन्धित जिलाधिकारी अथवा सीएमओ को उपलब्ध कराई जाए. जिससे प्रशिक्षित युवाओं की सेवायें ली जा सकें. मंत्री कपिल देव अग्रवाल जूम एप के माध्यम से आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट धाम, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी और कानपुर मण्डलों में दिये जार रहें कौशल प्रशिक्षण की समीक्षा कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: गेटेड कॉलोनी और अपार्टमेंट में इस तरह लड़ी गई कोरोना से जंग, जानकर कह उठेंगे वाह
जारी दिशा निर्देश
1. आईटीआई चलो अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जाए.
2. कोविड संकमण के दृष्टिगत युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए. ऑनलाइन प्रशिक्षण को युवाओं के लिए रूचिकर बनाने पर जोर दिया जाए.
3. ऑनलाइन प्रशिक्षण में युवाओं को महापुरूषों से सम्बन्धित रोचक जानकारी देने के साथ – साथ प्रेरणादायक कहानिंया सुनायी जाए.
4. कोविड के दृष्टिगत ऑनलाइन प्रशिक्षण ही दिया जा रहा है, लेकिन जैसे ही संस्थान खुलने का गाइडलाइंस आती हैं तो युवाओं को प्रैक्टिकल कराने की तैयारी युद्धस्तर पर की जाए.
5. विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न आये. इसके लिए सम्बन्धित जनपद के अधिकारी मौके पर जाकर स्वयं कार्यों का निरीक्षण करते रहें.