ETV Bharat / state

आईटी गर्ल्स कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया टली, अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में शुरू होंगे आवेदन - आईटी गर्ल्स कॉलेज

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के चलते आईटी गर्ल्स कॉलेज प्रशासन ने दाखिले की प्रक्रिया को टालने का फैसला लिया है. यहां प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में शुरू होगी. वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

IT girls college admission process postponed
आईटी कॉलेज लखनऊ.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:42 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए और छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर आईटी गर्ल्स कॉलेज प्रशासन ने फिलहाल दाखिले की प्रक्रिया को टालने का फैसला लिया है. प्रिंसिपल डॉ. विनीता प्रकाश ने बताया कि दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले-दूसरे सप्ताह में शुरू करने की तैयारी थी. लेकिन, अब हालात काफी बदल गए हैं. ऐसे में फिलहाल प्रक्रिया को टालने का फैसला लिया गया है. इसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू करने की तैयारी है.

इन विषयों में होने हैं प्रवेश

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की 240 सीट, बीए रेगुलर की 380 सीट, बीए सेल्फ फाइनेंस की 200 सीट, बीएससी मैथ्स-बायो ग्रुप की 200 सीट, बीएससी मैथ्स-बॉयो सेल्फ फाइनेंस, बीएससी क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने हैं.

सुभाष गर्ल्स कॉलेज में आवेदन शुरू, यह है कार्यक्रम

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन कॉलेज की वेबसाइट https://nscbonline.in पर किए जा सकते हैं. स्नातक के साथ ही परास्नातक पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. स्नातक पाठ्यक्रम में बीए, बीएससी और बी.कॉम में दाखिले का विकल्प यहां उपलब्ध है. इसके अलावा, परास्नातक पाठ्यक्रम में गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास व समाजशास्त्र का विकल्प उपलब्ध है. एमएससी में जूलॉजी पाठ्यक्रम में भी दाखिले का अवसर है. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभी तक प्रवेश परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है.

लखनऊः कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए और छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर आईटी गर्ल्स कॉलेज प्रशासन ने फिलहाल दाखिले की प्रक्रिया को टालने का फैसला लिया है. प्रिंसिपल डॉ. विनीता प्रकाश ने बताया कि दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले-दूसरे सप्ताह में शुरू करने की तैयारी थी. लेकिन, अब हालात काफी बदल गए हैं. ऐसे में फिलहाल प्रक्रिया को टालने का फैसला लिया गया है. इसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू करने की तैयारी है.

इन विषयों में होने हैं प्रवेश

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की 240 सीट, बीए रेगुलर की 380 सीट, बीए सेल्फ फाइनेंस की 200 सीट, बीएससी मैथ्स-बायो ग्रुप की 200 सीट, बीएससी मैथ्स-बॉयो सेल्फ फाइनेंस, बीएससी क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने हैं.

सुभाष गर्ल्स कॉलेज में आवेदन शुरू, यह है कार्यक्रम

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन कॉलेज की वेबसाइट https://nscbonline.in पर किए जा सकते हैं. स्नातक के साथ ही परास्नातक पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. स्नातक पाठ्यक्रम में बीए, बीएससी और बी.कॉम में दाखिले का विकल्प यहां उपलब्ध है. इसके अलावा, परास्नातक पाठ्यक्रम में गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास व समाजशास्त्र का विकल्प उपलब्ध है. एमएससी में जूलॉजी पाठ्यक्रम में भी दाखिले का अवसर है. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभी तक प्रवेश परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.