लखनऊ: मलिहाबाद के सरोजनी नायडू सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान देर से पहुंचे अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया. समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया.
सुनी गई लोगों की समस्याएं
तहसील समाधान दिवस में मंझी माल निवासी बलराम सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर खसरा संख्या 1017 रकबा 2 बीघे की पैमाइश करवाने की गुहार लगाई. मंडौली गांव की विधवा संध्या ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति की मौत के बाद ग्राम प्रधान के इशारे पर उसका और उसकी बेटी का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जा रहा. जबकि संध्या ने अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया है. आधार कार्ड और निर्वाचन कार्ड भी मौजूद होने के बावजूद काम नहीं हो रहा. महिला की शिकायत पर एसडीएम ने बीडीओ मलिहाबाद को समस्या का तत्काल निदान करने के लिए निर्देशित किया. कुकुरा गांव के बैजनाथ ने 10 महीने से अपनी वृद्धा पेंशन न आने की शिकायत की. माल के शाहपुर गोड़वा निवासी अब्दुल्ला ने आवंटन की भूमि पर कब्जा नहीं दिलाए जाने के बारे में शिकायत दर्ज कराई.
अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस
वहीं तहसील दिवस में स्वास्थ्य, बिजली, विकास, शिक्षा, उद्यान, ग्रामीण, विकलांग, उद्योग, दुग्ध विकास, कृषि संरक्षण, चकबंदी के कई अधिकारी देर से पहुंचे. कुछ इस दौरान गैरहाजिर भी रहे. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.