लखनऊ : हज़रत ख्वाजा मुहम्मद नबी रजा शाह दादा मियां के 116 वें सालाना उर्स के पहले दिन जश्ने ईद मीलादुन्नबी का आयोजन हुआ. मिलाद का आगाज मस्जिद शाहे रजा के पेशे इमाम हाफिज अनवर जहांगीरी की तिलावते कलामे पाक से हुआ जश्ने ईद मीलादुन्नबी से खिताब करते हुए मुफ़्ती अबुल इरफान मियां ने कहा कि अल्लाह रब्बुल इज्जत ने अपने वलियों को बेशुमार कमालात से नवाजा है.
इस मौके पर दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा मुहम्मद सबाहत हसन शाह ने फरमाया कि बुजुर्गों की दरगाहें हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब का गहवारा रहीं हैं. अपनी जिंदगी को आसान करने के लिए हमें सूफी संतों की बारगाह से खुद को जोड़े रखना चाहिए और उन्होंने जिस तरह से अपनी जिंदगी गुजारी है हमें भी उनके नक्शे कदम पर चलना चाहिए. उर्स में शिरकत करने के लिए हिंदुस्तान के कोने कोने से दादा मियां के चाहने वाले तशरीफ ला रहे हैं. अभी तक मुम्बई, आगरा, कर्नाटक, पूना, अहमदाबाद आदि जगहों से दादा मियां के खलीफा अपने मुरीदों के साथ तशरीफ ला चुके हैं. इसके अलावा विभिन् समुदाय के लोग भी शिरकत कर रहे हैं और लंगर छक रहे हैं. ऑल इंडिया तरही मुशायरे में शायर जनाब रिजवान फारूकी, जनाब मुहम्मद अली साहिल साहब, जनाब संजय मिश्रा शौक, जनाब रहमत रसूल साहब, जनाब मौलाना नवाज गाजीपुरी, शाकिर हाशमी ने कलाम पेश किए.
नाटककार ललित सिंह पोखरिया का अभिनंदन
पर्वतीय महापरिषद वाल्मीकी रंगशाला, यूपी संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर में केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से भारतीय रंगमंच निर्देशन सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ नाटककार ललित सिंह पोखरिया का नागरिक अभिनन्दन किया गया. इस दौरान उनके नाट्य संग्रह ‘‘क्रान्तिपथ और कालापानी’’ पर विचार गोष्ठी हुई. अभिनंदन समारोह के अध्यक्ष डॉ. गोविन्द पन्त राजू (प्रख्यात कवि व समाज सेवी), मुख्य अतिथि डॉ. अनिल मिश्र (सेवा निवृृत्त मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर प्रख्यात साहित्यकार, नाटककार एवं वेदान्त साधक), अति विशिष्ट अतिथि दयानन्द पाण्डेय, अनिल मिश्र, अशोक बनर्जी, धन सिंह मेहता ‘अनजान’ थे.
पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल ने कहा कि पोखरिया जी को ’’भारतीय रंगमंच निर्देशन सम्मान’’ प्राप्त होने से पर्वतीय समाज अत्यन्त गौरवान्वित है. पं नारायण दत्त पाठक द्वारा पोखरिया जी का अभिनंदन पत्र पढ़ा. मुख्य संयोजक टीएस मनराल व संयोजक केएन चंदोला द्वारा अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया. अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी व महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह रावत ने किया.
यह भी पढ़ें : उलमा और जिला प्रशासन की मीटिंग में जुलूस ए मदहे सहाबा की तैयारियों पर हुई चर्चा
जुलूस में शोर, शराबा नहीं बल्कि दुरुद ओ सलाम पढ़ते आएं : मुफ्ती इरफान