लखनऊ: लॉकडाऊन 4 के बाद अनलॉक 1 के तहत अगले हफ्ते से धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है, सरकार की गाइडलाइंस के बाद अब इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों में नमाज पढ़ने और इबादतगाहों में इबादत करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने 8 जून से मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों को खोले जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने देश की तमाम मस्जिदों में नमाज के दौरान किन बातों पर अमल करना है, इन सब बातों को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. मौलाना खालिद रशीद ने मस्जिद के जिम्मेदार और मुसलमानों से इस एडवाइजरी को पूरी जिम्मेदारी से लागू करने की भी अपील की है.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी
- मस्जिदों में भीड़ जमा ना होने दी जाए.
- 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग मस्जिद में फिलहाल नमाज ना अदा करें.
- बुजुर्ग घर पर ही अपनी नमाज अदा करें.
- जुमे की नमाज से पहले होने वाले खुतबे को छोटा रखा जाए और नमाज चार अलग-अलग जमातो में पढ़ी जाए.
- नमाज के लिए लोग घरों से ही वजू कर मस्जिद पहुंचे.
- मास्क लगाकर मस्जिदों में नमाज अदा की जाए.
- नमाज पढ़ने के दौरान सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा जाए.
- 2 नमाजियों के बीच कम से कम 6 सीट का फासला जरूर हो.
- मस्जिद में रखी हुई टोपी ना पहनी जाए और घरों से ही अपनी टोपी खुद लगाकर आएं.
- मस्जिद में ना किसी के गले मिले और ना ही किसी से हाथ मिलाएं.
- मस्जिद में आते समय और बाहर जाते समय भीड़ ना जमा करें.
- मस्जिदों में पहले से बिछी चटाई और कालीन को हटा दिया जाए.
- नमाज से पहले और नमाज के बाद फर्श को सैनिटाइजर से साफ किया जाए और फर्श पर ही नमाज पढ़ी जाए.