ETV Bharat / state

साइना नेहवाल की बायोपिक में मुख्य किरदार में दिखेंगे लखनऊ के ईशान नकवी - movie on saina nehwal

स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' आगामी 26 मार्च को दर्शकों के सामने होगी. इस मूवी में साइना के रोल में परिणीति चोपड़ा हैं और उनके पति पी. कश्यप के रोल में लखनऊ के पूर्व बैडमिंटन चैंपियन खिलाड़ी ईशान नकवी दिखेंगे. सीनियर और जूनियर लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके ईशान नकवी इन दिनों लखनऊ शहर में हैं. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की...

बायोपिक 'साइना'
बायोपिक 'साइना'
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 9:52 PM IST

लखनऊ : भारत के लिए बैडमिंटन में पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' आगामी 26 मार्च को दर्शकों के सामने होगी. इस मूवी में साइना के रोल में परिणीति चोपड़ा हैं और उनके पति पी. कश्यप के रोल में लखनऊ के पूर्व बैडमिंटन चैंपियन खिलाड़ी ईशान नकवी दिखेंगे. सीनियर और जूनियर लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके ईशान नकवी इन दिनों लखनऊ शहर में हैं. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में इस फिल्म से जुड़ने के बारे में जानकारी साझा की. साथ ही कई अन्य पहलुओं पर भी बातचीत की.

बायोपिक 'साइना' में नजर आएंगे ईशान नकवी
सीनियर-जूनियर लेवल पर किया टीम का प्रतिनिधित्व

पूर्व खेल अधिकारी अशहर नकवी के बेटे ईशान के अनुसार, जब साइना की बायोपिक शुरू हुई तो वो इस प्रोजेक्ट से बतौर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर जुड़े थे. जिससे निदेशक अमोल गुप्ता को बैडमिंटन की ट्रेनिंग से जुड़े पहलू समझा सकें. उस समय उन्होंने श्रद्धा कपूर को भी कुछ दिन बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी थी. हालांकि, ईशान का म्यूजिक के लिए पैशन देखते हुए उनका स्क्रीन टेस्ट लिया गया और उन्हें फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता शामिल कर लिया गया. वह पहले से अपने यूट्यूब चैनल 'ईशान लाइव' पर म्यूजिक, वीडियो अपलोड करते रहे हैं. इसलिए उन्हें फिल्म सेट पर एक्टिंग के माहौल में ढलने में ज्यादा समय नहीं लगा. इसके लिए उन्होंने कुछ वर्कशॉप भी किया.

परिणिति चोपड़ा के साथ ईशान नकवी
परिणिति चोपड़ा के साथ ईशान नकवी

खेल फैमिली से जुड़े हैं ईशान

ईशान के अनुसार, खेल फैमिली से जुड़े होने के चलते उनका खेल के प्रति रूझान हुआ. ईशान के पिता यूपी खेल विभाग से रिटायर्ड क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अशहर नकवी अपने समय में फुटबॉल के साथ ही हॉकी के भी नेशनल प्लेयर रहे हैं. यहीं नहीं, उनकी बड़ी बहन पारशा नकवी खुद इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रही हैं. ईशान के पिता जब पीलीभीत में तैनात थे, तो घर के बगल में बने बैडमिंटन कोर्ट में अपनी बड़ी बहन को खेलते देखकर उनमें खुद बैडमिंटन खेलने की ललक जागी. उन्होंने कुछ समय वहां अभ्यास किया. उसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर लखनऊ हो गया. उन्होंने लखनऊ में भी 3-4 साल ट्रेनिंग की. 2001 में वो स्टेट अंडर-13 में सिंगल्स और डबल्स चैंपियन रहे. उसके कुछ समय बाद वो बेहतर ट्रेनिंग की तलाश में मुंबई चले गए. वहां उन्होंने कोच श्रीकांत वार्ड की निगरानी में अभ्यास चालू किया. इसके बाद से ही वो महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

परिणिति चोपड़ा के एकदम दाएं ईशान नकवी
परिणिति चोपड़ा के एकदम दाएं ईशान नकवी

इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, यूपी में अलर्ट पर एम्बुलेंस सेवा

नेशनल लेवल पर कई पदक जीते

ईशान महाराष्ट्र में अंडर-16 और अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन बने. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल लेवल पर कई बार पदक जीते. उन्होंने तीन बार जूनियर लेवल और चार बार सीनियर लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके बाद 2013 में उन्हें इंजरी की समस्या हुई, तो उन्होंने बैडमिंटन के साथ अपने दूसरे पैशन म्यूजिक पर ध्यान देना शुरू कर दिया. वैसे बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि ईशान एक बेहतर म्यूजिशियन भी हैं. उनका यू ट्यूब पर ईशान लाइव (EshanLive) के नाम से चैनल है. यहां उन्होंने कई पुराने गानों का रीमिक्स वर्जन पेश करने के साथ ही अपने कई ओरिजिनल गाने भी गाये हैं.

ये गाने हुए मशहूर

उनके 'कजरा मोहब्बत वाला....' गाने के रीमिक्स पर यूट्यूब पर 3.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने भी कई गाने कम्पोज किए हैं, जिसमें से रियो ओलंपिक-2016 के लिए भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए उनका गाना 'पल बीते पल याद आने लगे, मंजिल के करीब हम आने लगे' बड़ा चर्चित हुआ था. इस गाने की शूटिंग लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई थी.

परिणिति चोपड़ा के दाएं ईशान नकवी
परिणिति चोपड़ा के दाएं ईशान नकवी
ईशान की उपलब्धियां (सीनियर इंडिया लेवल)-
  • लखनऊ में 15 से 20 दिसंबर 2009 तक हुई सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व.
  • चेन्नई में 8 से 13 जून 2010 तक हुई इंडिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व.
  • ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री में खेलकर मार्च 2010 में हुए न्यूजीलैंड ग्रां प्री टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया.
  • मार्च 2012 में क्रोएशिया ओपन, पोलिश ओपन और रोमानियाई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेले.

जूनियर इंडिया लेवल

  • मलेशिया में अक्टूबर 2009 में हुई जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया.
  • टूर्नामेंट में हांगकांग, चीन के खिलाफ भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए एकल मैच जीता, जिससे भारत पहली बार टूर्नामेंट के शीर्ष 8 में रहा.
  • मलेशिया के कुआलालंपुर में 12 से 19 जुलाई 2009 तक हुई जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित हुए.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन

  • पुरुष एकल में भारत में 10वीं रैंकिंग रही है.
  • सीनियर नेशनल टीम चैंपियनशिप 2016 में कांस्य पदक विजेता.
  • कर्नाटक में हुई रहमतुल्ला कप-2012 में पुरुष टीम वर्ग में कांस्य पदक विजेता.
  • रांची झारखंड में हुई राष्ट्रीय खेल-2011 में महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व.
  • जनवरी 2010 और 2011 में असम के गुवाहाटी में हुई सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रहमतुल्ला कप में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया.
  • जनवरी 2009 में इंदौर में हुई सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रहमतुल्ला कप में कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र की टीम में शामिल.

लखनऊ : भारत के लिए बैडमिंटन में पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' आगामी 26 मार्च को दर्शकों के सामने होगी. इस मूवी में साइना के रोल में परिणीति चोपड़ा हैं और उनके पति पी. कश्यप के रोल में लखनऊ के पूर्व बैडमिंटन चैंपियन खिलाड़ी ईशान नकवी दिखेंगे. सीनियर और जूनियर लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके ईशान नकवी इन दिनों लखनऊ शहर में हैं. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में इस फिल्म से जुड़ने के बारे में जानकारी साझा की. साथ ही कई अन्य पहलुओं पर भी बातचीत की.

बायोपिक 'साइना' में नजर आएंगे ईशान नकवी
सीनियर-जूनियर लेवल पर किया टीम का प्रतिनिधित्व

पूर्व खेल अधिकारी अशहर नकवी के बेटे ईशान के अनुसार, जब साइना की बायोपिक शुरू हुई तो वो इस प्रोजेक्ट से बतौर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर जुड़े थे. जिससे निदेशक अमोल गुप्ता को बैडमिंटन की ट्रेनिंग से जुड़े पहलू समझा सकें. उस समय उन्होंने श्रद्धा कपूर को भी कुछ दिन बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी थी. हालांकि, ईशान का म्यूजिक के लिए पैशन देखते हुए उनका स्क्रीन टेस्ट लिया गया और उन्हें फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता शामिल कर लिया गया. वह पहले से अपने यूट्यूब चैनल 'ईशान लाइव' पर म्यूजिक, वीडियो अपलोड करते रहे हैं. इसलिए उन्हें फिल्म सेट पर एक्टिंग के माहौल में ढलने में ज्यादा समय नहीं लगा. इसके लिए उन्होंने कुछ वर्कशॉप भी किया.

परिणिति चोपड़ा के साथ ईशान नकवी
परिणिति चोपड़ा के साथ ईशान नकवी

खेल फैमिली से जुड़े हैं ईशान

ईशान के अनुसार, खेल फैमिली से जुड़े होने के चलते उनका खेल के प्रति रूझान हुआ. ईशान के पिता यूपी खेल विभाग से रिटायर्ड क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अशहर नकवी अपने समय में फुटबॉल के साथ ही हॉकी के भी नेशनल प्लेयर रहे हैं. यहीं नहीं, उनकी बड़ी बहन पारशा नकवी खुद इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रही हैं. ईशान के पिता जब पीलीभीत में तैनात थे, तो घर के बगल में बने बैडमिंटन कोर्ट में अपनी बड़ी बहन को खेलते देखकर उनमें खुद बैडमिंटन खेलने की ललक जागी. उन्होंने कुछ समय वहां अभ्यास किया. उसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर लखनऊ हो गया. उन्होंने लखनऊ में भी 3-4 साल ट्रेनिंग की. 2001 में वो स्टेट अंडर-13 में सिंगल्स और डबल्स चैंपियन रहे. उसके कुछ समय बाद वो बेहतर ट्रेनिंग की तलाश में मुंबई चले गए. वहां उन्होंने कोच श्रीकांत वार्ड की निगरानी में अभ्यास चालू किया. इसके बाद से ही वो महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

परिणिति चोपड़ा के एकदम दाएं ईशान नकवी
परिणिति चोपड़ा के एकदम दाएं ईशान नकवी

इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, यूपी में अलर्ट पर एम्बुलेंस सेवा

नेशनल लेवल पर कई पदक जीते

ईशान महाराष्ट्र में अंडर-16 और अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन बने. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल लेवल पर कई बार पदक जीते. उन्होंने तीन बार जूनियर लेवल और चार बार सीनियर लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके बाद 2013 में उन्हें इंजरी की समस्या हुई, तो उन्होंने बैडमिंटन के साथ अपने दूसरे पैशन म्यूजिक पर ध्यान देना शुरू कर दिया. वैसे बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि ईशान एक बेहतर म्यूजिशियन भी हैं. उनका यू ट्यूब पर ईशान लाइव (EshanLive) के नाम से चैनल है. यहां उन्होंने कई पुराने गानों का रीमिक्स वर्जन पेश करने के साथ ही अपने कई ओरिजिनल गाने भी गाये हैं.

ये गाने हुए मशहूर

उनके 'कजरा मोहब्बत वाला....' गाने के रीमिक्स पर यूट्यूब पर 3.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने भी कई गाने कम्पोज किए हैं, जिसमें से रियो ओलंपिक-2016 के लिए भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए उनका गाना 'पल बीते पल याद आने लगे, मंजिल के करीब हम आने लगे' बड़ा चर्चित हुआ था. इस गाने की शूटिंग लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई थी.

परिणिति चोपड़ा के दाएं ईशान नकवी
परिणिति चोपड़ा के दाएं ईशान नकवी
ईशान की उपलब्धियां (सीनियर इंडिया लेवल)-
  • लखनऊ में 15 से 20 दिसंबर 2009 तक हुई सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व.
  • चेन्नई में 8 से 13 जून 2010 तक हुई इंडिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व.
  • ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री में खेलकर मार्च 2010 में हुए न्यूजीलैंड ग्रां प्री टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया.
  • मार्च 2012 में क्रोएशिया ओपन, पोलिश ओपन और रोमानियाई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेले.

जूनियर इंडिया लेवल

  • मलेशिया में अक्टूबर 2009 में हुई जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया.
  • टूर्नामेंट में हांगकांग, चीन के खिलाफ भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए एकल मैच जीता, जिससे भारत पहली बार टूर्नामेंट के शीर्ष 8 में रहा.
  • मलेशिया के कुआलालंपुर में 12 से 19 जुलाई 2009 तक हुई जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित हुए.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन

  • पुरुष एकल में भारत में 10वीं रैंकिंग रही है.
  • सीनियर नेशनल टीम चैंपियनशिप 2016 में कांस्य पदक विजेता.
  • कर्नाटक में हुई रहमतुल्ला कप-2012 में पुरुष टीम वर्ग में कांस्य पदक विजेता.
  • रांची झारखंड में हुई राष्ट्रीय खेल-2011 में महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व.
  • जनवरी 2010 और 2011 में असम के गुवाहाटी में हुई सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रहमतुल्ला कप में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया.
  • जनवरी 2009 में इंदौर में हुई सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रहमतुल्ला कप में कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र की टीम में शामिल.
Last Updated : Mar 20, 2021, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.