लखनऊ: भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी जनवरी से लेकर मार्च तक पर्यटकों को देश के विभिन्न हिस्सों की सैर कराएगा. आईआरसीटीसी भारत दर्शन तीर्थ यात्रा की व्यवस्था ट्रेन के माध्यम से कर रहा है. गोवा, राजस्थान और अंडमान की सैर एयर के माध्यम से कराएगा. गोवा की यात्रा 25 से 28 जनवरी और 13 से 16 फरवरी के बीच होगी. 4 दिन और 3 रात के इस पैकेज में पर्यटकों को आईआरसीटीसी दक्षिणी गोवा में बेसिलिका आफ बोन जीसस चर्च, मंगवेशी मंदिर समेत कई जगह की सैर कराएगा.
आईआरसीटीसी कराएगा पर्यटकों को देश का सैर
गोवा की सैर के बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि 2 व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 26 हजार 100 और 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 24 हजार 900 यात्रियों को भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि गोवा में स्थानीय यात्रा एसी बसों से कराई जाएगी. इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर राजस्थान की सैर प्लेन के माध्यम से आईआरसीटीसी ने की है.
8 से 9 दिन का होगा पैकैज
8 रात और 9 दिन की यात्रा का पैकेज आईआरसीटीसी ने लांच किया है. इस पैकेज में पर्यटक लखनऊ से दिल्ली होकर जयपुर और वापसी में उदयपुर से दिल्ली होते हुए लखनऊ तक विमान के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करेंगे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 14 फरवरी को यात्रा की शुरुआत होगी. इस पैकेज में जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल समेत कई जगह, साथ ही जैसलमेर में पतवों की हवेली, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, जसवंत थाडा, मोती महल, उदयपुर में सिटी पैलेस और सहेलियों की बाड़ी का भ्रमण पर्यटकों को कराया जाएगा.
थ्री स्टार होटल का व्यवस्था
थ्री स्टार होटल में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है. इस पैकेज के लिए पर्यटकों को दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 38 हजार 900, तीन व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 37 हजार 300 रुपए और एक व्यक्ति के ठहरने पर 50 हजार 800 का भुगतान करना होगा.
भारत दर्शन यात्रा ट्रेन की होती है, जिसमें पूरी की पूरी ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए निकलती है. भारत दर्शन यात्रा काफी पॉपुलर है, जो हमारे अभी के पैकेज हैं. उसमें हम 25 जनवरी को गोवा का एक पैकेज लखनऊ से लांच कर रहे हैं, जिसमें बुकिंग अभी ओपन है. इसके बाद दिव्य दक्षिण दर्शन पैकेज प्लेन से है. वह 26 जनवरी को लखनऊ से जाएगा. इसके बाद फरवरी में गुजरात का, गोवा का, राजस्थान का और दक्षिण भारत का फिर से पैकेज है. एक मार्च को हमारा अंडमान का पैकेज शुरू होगा.
-अश्विनी श्रीवास्तव, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी
इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा, जानिए अपने शहर का हाल