ETV Bharat / state

लखनऊ: पर्यटकों को गोवा, राजस्थान, अंडमान की सैर प्लेन से कराएगा IRCTC - आईआरसीटीसी पर्यटकों को गोवा, राजस्थान, अंडमान की सैर प्लेन से कराएगा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आईआरसीटीसी जनवरी से लेकर मार्च तक पर्यटकों को देश के विभिन्न हिस्सों की सैर कराएगा. भारत दर्शन तीर्थ यात्रा की व्यवस्था ट्रेन के माध्यम से और गोवा, राजस्थान और अंडमान की सैर एयर के माध्यम से कराएगा.

etv bharat
आईआरसीटीसी पर्यटकों को कराएगा कई जगहों का सैर.
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 2:08 PM IST

लखनऊ: भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी जनवरी से लेकर मार्च तक पर्यटकों को देश के विभिन्न हिस्सों की सैर कराएगा. आईआरसीटीसी भारत दर्शन तीर्थ यात्रा की व्यवस्था ट्रेन के माध्यम से कर रहा है. गोवा, राजस्थान और अंडमान की सैर एयर के माध्यम से कराएगा. गोवा की यात्रा 25 से 28 जनवरी और 13 से 16 फरवरी के बीच होगी. 4 दिन और 3 रात के इस पैकेज में पर्यटकों को आईआरसीटीसी दक्षिणी गोवा में बेसिलिका आफ बोन जीसस चर्च, मंगवेशी मंदिर समेत कई जगह की सैर कराएगा.

आईआरसीटीसी पर्यटकों को कराएगा कई जगहों का सैर.

आईआरसीटीसी कराएगा पर्यटकों को देश का सैर
गोवा की सैर के बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि 2 व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 26 हजार 100 और 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 24 हजार 900 यात्रियों को भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि गोवा में स्थानीय यात्रा एसी बसों से कराई जाएगी. इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर राजस्थान की सैर प्लेन के माध्यम से आईआरसीटीसी ने की है.

8 से 9 दिन का होगा पैकैज
8 रात और 9 दिन की यात्रा का पैकेज आईआरसीटीसी ने लांच किया है. इस पैकेज में पर्यटक लखनऊ से दिल्ली होकर जयपुर और वापसी में उदयपुर से दिल्ली होते हुए लखनऊ तक विमान के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करेंगे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 14 फरवरी को यात्रा की शुरुआत होगी. इस पैकेज में जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल समेत कई जगह, साथ ही जैसलमेर में पतवों की हवेली, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, जसवंत थाडा, मोती महल, उदयपुर में सिटी पैलेस और सहेलियों की बाड़ी का भ्रमण पर्यटकों को कराया जाएगा.

थ्री स्टार होटल का व्यवस्था
थ्री स्टार होटल में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है. इस पैकेज के लिए पर्यटकों को दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 38 हजार 900, तीन व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 37 हजार 300 रुपए और एक व्यक्ति के ठहरने पर 50 हजार 800 का भुगतान करना होगा.

भारत दर्शन यात्रा ट्रेन की होती है, जिसमें पूरी की पूरी ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए निकलती है. भारत दर्शन यात्रा काफी पॉपुलर है, जो हमारे अभी के पैकेज हैं. उसमें हम 25 जनवरी को गोवा का एक पैकेज लखनऊ से लांच कर रहे हैं, जिसमें बुकिंग अभी ओपन है. इसके बाद दिव्य दक्षिण दर्शन पैकेज प्लेन से है. वह 26 जनवरी को लखनऊ से जाएगा. इसके बाद फरवरी में गुजरात का, गोवा का, राजस्थान का और दक्षिण भारत का फिर से पैकेज है. एक मार्च को हमारा अंडमान का पैकेज शुरू होगा.
-अश्विनी श्रीवास्तव, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी

इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा, जानिए अपने शहर का हाल

लखनऊ: भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी जनवरी से लेकर मार्च तक पर्यटकों को देश के विभिन्न हिस्सों की सैर कराएगा. आईआरसीटीसी भारत दर्शन तीर्थ यात्रा की व्यवस्था ट्रेन के माध्यम से कर रहा है. गोवा, राजस्थान और अंडमान की सैर एयर के माध्यम से कराएगा. गोवा की यात्रा 25 से 28 जनवरी और 13 से 16 फरवरी के बीच होगी. 4 दिन और 3 रात के इस पैकेज में पर्यटकों को आईआरसीटीसी दक्षिणी गोवा में बेसिलिका आफ बोन जीसस चर्च, मंगवेशी मंदिर समेत कई जगह की सैर कराएगा.

आईआरसीटीसी पर्यटकों को कराएगा कई जगहों का सैर.

आईआरसीटीसी कराएगा पर्यटकों को देश का सैर
गोवा की सैर के बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि 2 व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 26 हजार 100 और 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 24 हजार 900 यात्रियों को भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि गोवा में स्थानीय यात्रा एसी बसों से कराई जाएगी. इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर राजस्थान की सैर प्लेन के माध्यम से आईआरसीटीसी ने की है.

8 से 9 दिन का होगा पैकैज
8 रात और 9 दिन की यात्रा का पैकेज आईआरसीटीसी ने लांच किया है. इस पैकेज में पर्यटक लखनऊ से दिल्ली होकर जयपुर और वापसी में उदयपुर से दिल्ली होते हुए लखनऊ तक विमान के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करेंगे. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 14 फरवरी को यात्रा की शुरुआत होगी. इस पैकेज में जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल समेत कई जगह, साथ ही जैसलमेर में पतवों की हवेली, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, जसवंत थाडा, मोती महल, उदयपुर में सिटी पैलेस और सहेलियों की बाड़ी का भ्रमण पर्यटकों को कराया जाएगा.

थ्री स्टार होटल का व्यवस्था
थ्री स्टार होटल में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है. इस पैकेज के लिए पर्यटकों को दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 38 हजार 900, तीन व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 37 हजार 300 रुपए और एक व्यक्ति के ठहरने पर 50 हजार 800 का भुगतान करना होगा.

भारत दर्शन यात्रा ट्रेन की होती है, जिसमें पूरी की पूरी ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए निकलती है. भारत दर्शन यात्रा काफी पॉपुलर है, जो हमारे अभी के पैकेज हैं. उसमें हम 25 जनवरी को गोवा का एक पैकेज लखनऊ से लांच कर रहे हैं, जिसमें बुकिंग अभी ओपन है. इसके बाद दिव्य दक्षिण दर्शन पैकेज प्लेन से है. वह 26 जनवरी को लखनऊ से जाएगा. इसके बाद फरवरी में गुजरात का, गोवा का, राजस्थान का और दक्षिण भारत का फिर से पैकेज है. एक मार्च को हमारा अंडमान का पैकेज शुरू होगा.
-अश्विनी श्रीवास्तव, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी

इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में सीएए के समर्थन में निकाली गई तिरंगा यात्रा, जानिए अपने शहर का हाल

Intro:नोट: फीड एफटीपी से भेजी गई है। स्लग: up_luc_01_irctc_tour package_7203805

"ईटीवी भारत स्पेशल"

पर्यटकों को गोवा, राजस्थान, अंडमान की सैर प्लेन से कराएगा आईआरसीटीसी

लखनऊ। भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी जनवरी से लेकर मार्च तक पर्यटकों को देश के विभिन्न हिस्सों की सैर कराएगा। जहां आईआरसीटीसी भारत दर्शन तीर्थ यात्रा की व्यवस्था ट्रेन के माध्यम से कर रहा है, वहीं गोवा राजस्थान और अंडमान की सैर एयर के माध्यम से कराएगा। गोवा की यात्रा 25 से 28 जनवरी और 13 से 16 फरवरी के बीच होगी । 4 दिन और 3 रात के इस पैकेज में पर्यटकों को आईआरसीटीसी दक्षिणी गोवा में बेसिलिका आफ बोन जीसस चर्च, मंगवेशी मंदिर, मीरामार बीच, उत्तरी गोवा में बागा बीच, अंजुना बीच, बेंच सेलिब्रिटी, वैक्स म्यूजियम, पणजी में स्थानीय बाजार और इमैकुलेट चर्च की सैर कराएगा। गोवा की सैर के बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि 2 व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री ₹26100 और 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹24900 यात्रियों को भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि गोवा में स्थानीय यात्रा एसी बसों से कराई जाएगी। इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर राजस्थान की सैर प्लेन के माध्यम से आईआरसीटीसी ने की है। 8 रात और 9 दिन की यात्रा का पैकेज आईआरसीटीसी ने लांच किया है। इस पैकेज में पर्यटक लखनऊ से दिल्ली होकर जयपुर और वापसी में उदयपुर से दिल्ली होते हुए लखनऊ तक विमान के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करेंगे। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 14 फरवरी को यात्रा की शुरुआत होगी। इस पैकेज में जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल, बिरला मंदिर, सिटी महल, जंतर मंतर, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर, बीकानेर में जूनागढ़ किला, ऊंट प्रजनन केंद्र, जैसलमेर में पतवों की हवेली, जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, जसवंत थाडा, मोती महल, उदयपुर में सिटी पैलेस और सहेलियों की बाड़ी का भ्रमण पर्यटकों को कराया जाएगा। थ्री स्टार होटल में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है। इस पैकेज के लिए पर्यटकों को दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹38900, तीन व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 37, 300 रुपए और एक व्यक्ति के ठहरने पर ₹50,800 का भुगतान करना होगा।


Body:


Conclusion:बाइट: अश्विनी श्रीवास्तव: मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी

भारत दर्शन यात्रा ट्रेन की होती है जिसमें पूरी की पूरी ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए निकलती है। भारत दर्शन यात्रा काफी पॉपुलर है। जो हमारे अभी के पैकेज हैं उसमें हम 25 जनवरी को गोवा का एक पैकेज लखनऊ से लांच कर रहे हैं जिसमें बुकिंग अभी ओपन है। इसके बाद दिव्य दक्षिण दर्शन पैकेज प्लेन से है वह 26 जनवरी को लखनऊ से जाएगा। इसके बाद फरवरी में गुजरात का, गोवा का, राजस्थान का और दक्षिण भारत का फिर से पैकेज है। एक मार्च को हमारा अंडमान का पैकेज शुरू होगा।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.