ETV Bharat / state

IRCTC में लांच किया नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन पैकेज, जानिए खासियत - आईआरसीटीसी टूरिस्ट ट्रेन पैकेज

आईआरसीटीसी ने देश के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर राज्यों के दर्शनीय स्थलों के भ्रमण कराने के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की है. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार इस यात्रा के कई आर्कषण हैं. यात्रा की शुरुआत 21 मार्च से दिल्ली से होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:40 AM IST

लखनऊ : आईआरसीटीसी ने "नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन" आयोजित किया है. इसमें भारत के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर राज्यों के दर्शनीय स्थलों को शामिल किया गया है. उत्तर पूर्वी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध जैव विविधता व मनोरम दृश्यों के दर्शन इस यात्रा में कराए जाएंगे. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा के कई आर्कषण हैं. 21 मार्च से यात्रा की दिल्ली से शुरुआत होगी. ट्रेन पर उतरने/चढने के स्टेशन गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ हैं.

IRCTC में लांच किया नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन पैकेज, जानिए खासियत.
IRCTC में लांच किया नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन पैकेज, जानिए खासियत.
इस टूरिस्ट पैकेज में कामाख्या मंदिर, सबसे पुराने शक्ति पीठों में से एक (शक्ति पंथ की सीट) गुवाहाटी में उमानंद मंदिर. शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर. अहोम साम्राज्य की राजधानी शिवसागर. यह अपने शिव मंदिर, अहोम महलों और स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है. जोरहाट में असम चाय बागान. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (एक सींग वाले गैंडों, बाघों और पक्षियों का घर). त्रिपुरा - शैव स्थल उनाकोटी अपनी रॉक नक्काशियों और भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है, उज्जयंत महल और सुंदर नीरमहल पूर्वोत्तर में एकमात्र झील महल, त्रिपुरा सुंदरी (शक्ति मंदिर). नागालैंड की राजधानी कोहिमा. खोनोमा गांव. मेघालय, बादलों, झरनों, रूट ब्रिज और गुफाओं का घर. शिलॉन्ग और चेरापूंजी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ (ऑनबोर्ड ट्रेन भोजन (केवल शाकाहारी) परोसा जाएगा. अच्छी गुणवत्ता वाले होटलों में ऑफ बोर्ड भोजन)। एसी ट्रेन यात्रा, एसी कमरे बजट होटलों में ठहरने के लिए, नॉन एसी होटल के कमरे में वॉश एन चेंज, एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उपलब्ध आवास में पांच रातें (एक एक रात गुवाहाटी, काजीरंगा, अगरतला, कोहिमा एवं शिलांग) रुकें. ब्रह्मपुत्र नदी परिभ्रमण, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी, यात्रियों के लिए यात्रा बीमा.भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसद रियायत प्रदान कर रहा है. फर्स्ट क्लास एसी (कूपे) श्रेणी में दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 49 हजार 290 रुपये प्रति व्यक्ति है. फर्स्ट क्लास एसी (केबिन) श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 50 हजार 100 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 31 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति है. तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 29 हजार 400 रुपये प्रति व्यक्ति है. एसी द्वितीय श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 25 हजार 090 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 06 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति है. तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 04 हजार 390 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमे एलटीसी और ईएमआई (6065 रुपये) की सुविघा भी उपलब्घ है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क भी किया जा सकता है. लखनऊ- 8287930908/8287930909/8287930902 और कानपुर- 8595924298/ 8287930930. यह भी पढ़ें : भारत में अमेरिका के अगले राजदूत होंगे गार्सेटी, अमेरिकी सीनेट की मंजूरी

लखनऊ : आईआरसीटीसी ने "नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन" आयोजित किया है. इसमें भारत के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर राज्यों के दर्शनीय स्थलों को शामिल किया गया है. उत्तर पूर्वी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध जैव विविधता व मनोरम दृश्यों के दर्शन इस यात्रा में कराए जाएंगे. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा के कई आर्कषण हैं. 21 मार्च से यात्रा की दिल्ली से शुरुआत होगी. ट्रेन पर उतरने/चढने के स्टेशन गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ हैं.

IRCTC में लांच किया नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन पैकेज, जानिए खासियत.
IRCTC में लांच किया नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी के लिए टूरिस्ट ट्रेन पैकेज, जानिए खासियत.
इस टूरिस्ट पैकेज में कामाख्या मंदिर, सबसे पुराने शक्ति पीठों में से एक (शक्ति पंथ की सीट) गुवाहाटी में उमानंद मंदिर. शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर. अहोम साम्राज्य की राजधानी शिवसागर. यह अपने शिव मंदिर, अहोम महलों और स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है. जोरहाट में असम चाय बागान. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (एक सींग वाले गैंडों, बाघों और पक्षियों का घर). त्रिपुरा - शैव स्थल उनाकोटी अपनी रॉक नक्काशियों और भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है, उज्जयंत महल और सुंदर नीरमहल पूर्वोत्तर में एकमात्र झील महल, त्रिपुरा सुंदरी (शक्ति मंदिर). नागालैंड की राजधानी कोहिमा. खोनोमा गांव. मेघालय, बादलों, झरनों, रूट ब्रिज और गुफाओं का घर. शिलॉन्ग और चेरापूंजी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ (ऑनबोर्ड ट्रेन भोजन (केवल शाकाहारी) परोसा जाएगा. अच्छी गुणवत्ता वाले होटलों में ऑफ बोर्ड भोजन)। एसी ट्रेन यात्रा, एसी कमरे बजट होटलों में ठहरने के लिए, नॉन एसी होटल के कमरे में वॉश एन चेंज, एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उपलब्ध आवास में पांच रातें (एक एक रात गुवाहाटी, काजीरंगा, अगरतला, कोहिमा एवं शिलांग) रुकें. ब्रह्मपुत्र नदी परिभ्रमण, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी, यात्रियों के लिए यात्रा बीमा.भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसद रियायत प्रदान कर रहा है. फर्स्ट क्लास एसी (कूपे) श्रेणी में दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 49 हजार 290 रुपये प्रति व्यक्ति है. फर्स्ट क्लास एसी (केबिन) श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 50 हजार 100 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 31 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति है. तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 29 हजार 400 रुपये प्रति व्यक्ति है. एसी द्वितीय श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 25 हजार 090 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 06 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति है. तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1 लाख 04 हजार 390 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमे एलटीसी और ईएमआई (6065 रुपये) की सुविघा भी उपलब्घ है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क भी किया जा सकता है. लखनऊ- 8287930908/8287930909/8287930902 और कानपुर- 8595924298/ 8287930930. यह भी पढ़ें : भारत में अमेरिका के अगले राजदूत होंगे गार्सेटी, अमेरिकी सीनेट की मंजूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.