ETV Bharat / state

लखनऊ: तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष, आईआरसीटीसी के सीएमडी ने किया सम्मानित

सीएम योगी ने शुक्रवार को 'तेजस एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया. तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट लखनऊ के त्वेष को मिला. पहले टिकट के लिएआईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने त्वेष को तेजस ट्रेन में ही सम्मानित किया.

तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री त्वेष
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 1:47 PM IST

लखनऊ: देश की पहली निजी ट्रेन तेजस का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया. इस ट्रेन का पहला टिकट लखनऊ के त्वेष नाम के यात्री ने कराया. पहले टिकट के लिए आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने त्वेष को तेजस ट्रेन के अंदर ही सम्मानित किया. सीएमडी ने त्वेष से पूछा कि मैं लगातार पहला टिकट बुक करा रहा था मेरा नहीं हुआ, आपका कैसे बुक हो गया.

तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष.

त्वेष बने तेजस का पहला टिकट पाने वाले यात्री -

  • सीएम योगी ने शुक्रवार को 'तेजस एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया.
  • 'तेजस एक्सप्रेस' को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 से हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी ने रवाना किया.
  • यह ट्रेन लखनऊ से 6:10 बजे चलेगी और दिल्ली 12:35 बजे पहुंचेगी.
  • तेजस का पहला टिकट राजधानी लखनऊ के त्वेष ने बुक कराया.
  • पहले टिकट के लिए आईआरसीटीसी के एमडी ने त्वेष को ट्रेन में ही सम्मानित किया.

इसे भी पढें - सुधांशु त्रिवेदी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

त्वेष ने कहा
तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने पर त्वेष ने काफी खुशी जताई. उनका कहना है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि ट्रेन का पहला टिकट मेरे नाम होगा. लेकिन पहला टिकट मिलने पर मैं बहुत खुश हूं और आज लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन से सफर कर रहा हूं. मुझे इसकी भी उम्मीद नहीं थी कि अगर मुझे पहला टिकट मिलता है तो ट्रेन के अंदर आईआरसीटीसी के सीएमडी से मुझे सम्मान भी मिलेगा.

आईआरसीटीसी एमडी ने त्वेष से पूछा
त्वेष ने बताया कि सीएमडी ने मुझसे पूछा कि मैं भी तेजस एक्सप्रेस का लगातार पहला टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए मैंने पूरी टीम भी लगाई थी, लेकिन मेरा नहीं हो पाया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं भी लगातार प्रयास कर रहा था. बार-बार फेल भी हो रहा था. लेकिन अचानक मैंने एक बार रिफ्रेश किया और उसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पहला टिकट मुझे मिल गया.

लखनऊ: देश की पहली निजी ट्रेन तेजस का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया. इस ट्रेन का पहला टिकट लखनऊ के त्वेष नाम के यात्री ने कराया. पहले टिकट के लिए आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने त्वेष को तेजस ट्रेन के अंदर ही सम्मानित किया. सीएमडी ने त्वेष से पूछा कि मैं लगातार पहला टिकट बुक करा रहा था मेरा नहीं हुआ, आपका कैसे बुक हो गया.

तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष.

त्वेष बने तेजस का पहला टिकट पाने वाले यात्री -

  • सीएम योगी ने शुक्रवार को 'तेजस एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया.
  • 'तेजस एक्सप्रेस' को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 से हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी ने रवाना किया.
  • यह ट्रेन लखनऊ से 6:10 बजे चलेगी और दिल्ली 12:35 बजे पहुंचेगी.
  • तेजस का पहला टिकट राजधानी लखनऊ के त्वेष ने बुक कराया.
  • पहले टिकट के लिए आईआरसीटीसी के एमडी ने त्वेष को ट्रेन में ही सम्मानित किया.

इसे भी पढें - सुधांशु त्रिवेदी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

त्वेष ने कहा
तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने पर त्वेष ने काफी खुशी जताई. उनका कहना है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि ट्रेन का पहला टिकट मेरे नाम होगा. लेकिन पहला टिकट मिलने पर मैं बहुत खुश हूं और आज लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन से सफर कर रहा हूं. मुझे इसकी भी उम्मीद नहीं थी कि अगर मुझे पहला टिकट मिलता है तो ट्रेन के अंदर आईआरसीटीसी के सीएमडी से मुझे सम्मान भी मिलेगा.

आईआरसीटीसी एमडी ने त्वेष से पूछा
त्वेष ने बताया कि सीएमडी ने मुझसे पूछा कि मैं भी तेजस एक्सप्रेस का लगातार पहला टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए मैंने पूरी टीम भी लगाई थी, लेकिन मेरा नहीं हो पाया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं भी लगातार प्रयास कर रहा था. बार-बार फेल भी हो रहा था. लेकिन अचानक मैंने एक बार रिफ्रेश किया और उसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पहला टिकट मुझे मिल गया.

Intro:तेजस का पहला टिकट त्वेष के नाम, आईआरसीटीसी के सीएमडी ने ट्रेन में किया सम्मानित

लखनऊ। देश की पहली निजी ट्रेन तेजस का संचालन आज से शुरू हो गया और इस ट्रेन का पहला टिकट लखनऊ के त्वेष नाम के यात्री ने कराया। पहले टिकट के लिए आईआरसीटीसी के सीएमडी एमपी मल ने त्वेष को तेजस ट्रेन के अंदर ही सम्मानित भी किया। उन्होंने त्वेष से पूछा कि मैं लगातार पहला टिकट बुक करा रहा था लेकिन मेरा नहीं हुआ आपका कैसे हो गया।


Body:तेजस का पहला टिकट पाने पर त्वेष ने काफी खुशी जताई। उनका कहना है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि ट्रेन का पहला टिकट मेरे नाम होगा, लेकिन पहला टिकट मिलने पर मैं बहुत खुश हूं और आज लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन से सफर कर रहा हूं। मुझे इसकी भी उम्मीद नहीं थी कि अगर मुझे पहला टिकट मिलता है तो ट्रेन के अंदर आईआरसीटीसी के सीएमडी से मुझे सम्मान भी मिलेगा। उन्होंने मुझे पहला टिकट मिलने पर सम्मानित किया इसलिए मैं और भी खुश हूं। मेरे लिए ये यात्रा हमेशा यादगार रहेगी। त्वेष ने बताया कि सीएमडी ने मुझसे पूछा कि मैं भी लगातार पहला टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहा था इसके लिए मैंने पूरी टीम भी लगाई थी लेकिन मेरा नहीं हो पाया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं भी लगातार प्रयास कर रहा था बार-बार फेल भी हो रहा था लेकिन अचानक मैंने एक बार रिफ्रेश किया और उसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पहला टिकट मुझे मिल गया।


Conclusion:त्वेष का कहना है कि ट्रेन वाकई बहुत खूबसूरत है। सुविधाएं भी बहुत अच्छी हैं समय भी अन्य ट्रेनों की तुलना में कम लगेगा, लेकिन मेरी एक शिकायत है कि इसी तरह शताब्दी भी शुरू हुई थी तब उसकी भी काफी चर्चा थी। समय के साथ ही सुविधाओं के लिहाज से सबसे अच्छी थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बेहतर होने के बजाय बदतर होती गई। ऐसा ही हाल इस तेजस ट्रेन का न हो जाए, इसका ख्याल रखा जाए।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.