ETV Bharat / state

तबादले: IPS रेणुका मिश्रा और बीके मौर्य को मिला प्रमोशन, असित पंडा और कमल सक्सेना रिटायर - ips renuka mishra get promotion

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों का गुरुवार की देर रात तबादला किया गया है. कई सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में दो IPS पुलिस अफसर रिटायर हुए जबकि, दो सीनियर IPS अफसरों को डीजी पद पर पदोन्नति मिली है. वहीं, डीजी स्तर के एक IPS अफसर को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया.

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 12:54 PM IST

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक (DG) को-आपरेटिव सेल असित कुमार पंडा व DG पावर कॉर्पोरेशन कमल सक्सेना गुरुवार को रिटायर हो गए. पुलिस मुख्यालय में दोनों रिटायर अफसरों की फेयरवेल पार्टी में डीजीपी मुकुल गोयल और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों को विदाई दी.

वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) रेणुका मिश्रा और ADG बीके मौर्य को डीजी के पद पर पदोन्नति मिल गई है. साल 1990 बैच की आईपीएस रेणुका मिश्रा वर्तमान में एडीजी एसआइटी के पद पर तैनात हैं और इसी बैच के बीके मौर्य एडीजी लाजिस्टिक के पद पर तैनात हैं. राज्यपाल ने दोनों की प्रोन्नति पर मुहर लगा दी है.

इसके साथ ही शासन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्त के लिए डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री को कार्यमुक्त कर दिया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे पीवी रामाशास्त्री को बीते दिनों एडीजी बीएसएफ नियुक्त किया गया था. इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्हें 31 मई, 2025 तक अथवा अगले आदेश तक के लिए कार्यमुक्त किया गया. सूत्रों की मानें तो डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को डीजी विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा. वहीं, डीजी पीवी रामाशस्त्री के कार्यमुक्त होने के बाद एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत डीजी के पद पर पदोन्नत होंगे.

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष सचिव गोपन कृष्ण गोपाल को शासन ने छह माह का सेवा विस्तार और दिया है. वह गुरुवार को रिटायर होने वाले थे. कृष्ण गोपाल अपने पद पर बने रहेंगे. जबकि, शासन ने मुख्य सचिव की प्रमुख स्टाफ अफसर अनीता सी. मेश्राम को महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. अभी तक महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी वी. हेकाली झिमोमी के पास थी, उन्हें गुरुवार को शासन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया. केंद्र सरकार ने उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है.

वहीं, शासकीय सूत्रों की माने तो पीसीएस गम्भीर सिंह सिटी मेजिस्ट्रेट गाजियाबाद के पद पर तैनात किए गए हैं. पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ में तैनात किए जा रहे हैं.

वहीं, पीसीएस अधिकारी पल्लवी मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली नियुक्त किया गया है. विजेता सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव और पीसीएस अधिकारी उमेश मिश्र एडीएम चंदौली बनाया गया है. एसडीएम लखनऊ सूर्यकांत त्रिपाठी को नगर निगम लखनऊ में तैनात किया गया है. लखनऊ में एक अन्य एसडीएम संतोष कुमार को उप निदेशक मंडी परिषद के पद पर नियुक्त किया गया है. रमेश चन्द्र एडीएम एफआर हमीरपुर बने हैं. वंदिता श्रीवास्तव एडीएम न्यायिक चित्रकूट बनी हैं जबकि मायाशंकर एडीएम न्यायिक अमरोहा बनाए गए हैं, साथ ही राजेंद्र प्रसाद को सिटी मैजिस्ट्रेट इटावा बनाया गया है.

किसको कहां मिली तैनाती

बता दें कि, गुरुवार की रात आईपीएस अफसर के तबादले किए गए हैं. जिसमें गाजीपुर भदोही और औरैया के कप्तान के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. संकल्प शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पद से हटाकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है. इसके साथ ही अपर्णा गौतम को पुलिस अधीक्षक औरैया के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है.

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले

ओपी सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पद से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं की कमान सौंपी गई है. राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक भदोही के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है. इसके साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल की कमान दी गई है. अनिल कुमार को कानपुर कमिश्नर से हटाकर पुलिस अधीक्षक भदोही का चार्ज मिला. इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय से अटैच अभिषेक वर्मा को नई जिम्मेदारी के साथ पुलिस अधीक्षक औरैया भेजा गया है.

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक (DG) को-आपरेटिव सेल असित कुमार पंडा व DG पावर कॉर्पोरेशन कमल सक्सेना गुरुवार को रिटायर हो गए. पुलिस मुख्यालय में दोनों रिटायर अफसरों की फेयरवेल पार्टी में डीजीपी मुकुल गोयल और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों को विदाई दी.

वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) रेणुका मिश्रा और ADG बीके मौर्य को डीजी के पद पर पदोन्नति मिल गई है. साल 1990 बैच की आईपीएस रेणुका मिश्रा वर्तमान में एडीजी एसआइटी के पद पर तैनात हैं और इसी बैच के बीके मौर्य एडीजी लाजिस्टिक के पद पर तैनात हैं. राज्यपाल ने दोनों की प्रोन्नति पर मुहर लगा दी है.

इसके साथ ही शासन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्त के लिए डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री को कार्यमुक्त कर दिया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे पीवी रामाशास्त्री को बीते दिनों एडीजी बीएसएफ नियुक्त किया गया था. इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्हें 31 मई, 2025 तक अथवा अगले आदेश तक के लिए कार्यमुक्त किया गया. सूत्रों की मानें तो डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को डीजी विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा. वहीं, डीजी पीवी रामाशस्त्री के कार्यमुक्त होने के बाद एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत डीजी के पद पर पदोन्नत होंगे.

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष सचिव गोपन कृष्ण गोपाल को शासन ने छह माह का सेवा विस्तार और दिया है. वह गुरुवार को रिटायर होने वाले थे. कृष्ण गोपाल अपने पद पर बने रहेंगे. जबकि, शासन ने मुख्य सचिव की प्रमुख स्टाफ अफसर अनीता सी. मेश्राम को महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. अभी तक महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी वी. हेकाली झिमोमी के पास थी, उन्हें गुरुवार को शासन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया. केंद्र सरकार ने उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है.

वहीं, शासकीय सूत्रों की माने तो पीसीएस गम्भीर सिंह सिटी मेजिस्ट्रेट गाजियाबाद के पद पर तैनात किए गए हैं. पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ में तैनात किए जा रहे हैं.

वहीं, पीसीएस अधिकारी पल्लवी मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली नियुक्त किया गया है. विजेता सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव और पीसीएस अधिकारी उमेश मिश्र एडीएम चंदौली बनाया गया है. एसडीएम लखनऊ सूर्यकांत त्रिपाठी को नगर निगम लखनऊ में तैनात किया गया है. लखनऊ में एक अन्य एसडीएम संतोष कुमार को उप निदेशक मंडी परिषद के पद पर नियुक्त किया गया है. रमेश चन्द्र एडीएम एफआर हमीरपुर बने हैं. वंदिता श्रीवास्तव एडीएम न्यायिक चित्रकूट बनी हैं जबकि मायाशंकर एडीएम न्यायिक अमरोहा बनाए गए हैं, साथ ही राजेंद्र प्रसाद को सिटी मैजिस्ट्रेट इटावा बनाया गया है.

किसको कहां मिली तैनाती

बता दें कि, गुरुवार की रात आईपीएस अफसर के तबादले किए गए हैं. जिसमें गाजीपुर भदोही और औरैया के कप्तान के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. संकल्प शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पद से हटाकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है. इसके साथ ही अपर्णा गौतम को पुलिस अधीक्षक औरैया के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है.

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में पीसीएस अफसरों के तबादले

ओपी सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पद से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं की कमान सौंपी गई है. राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक भदोही के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है. इसके साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल की कमान दी गई है. अनिल कुमार को कानपुर कमिश्नर से हटाकर पुलिस अधीक्षक भदोही का चार्ज मिला. इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय से अटैच अभिषेक वर्मा को नई जिम्मेदारी के साथ पुलिस अधीक्षक औरैया भेजा गया है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.