लखनऊ : बसपा सांसद अतुल राय पर रेप और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक युवक और युवती के दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस मामले को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया है. प्रदेश सरकार ने बुधवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए दो सदस्यीय संयुक्त टीम गठित की.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि टीम में IPS नीरा रावत आर.के विश्वकर्मा को शामिल किया गया है. टीम मामले की हर पहलू की जांच कर दो सप्ताह में शासन को रिपोर्ट सौंपेगी.
बता दें कि बीते सोमवार को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला और पुरुष ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी. दोनों सुप्रीम कोर्ट के अंदर जाना चाहते थे लेकिन पर्याप्त आईडी नहीं होने के कारण उन्हें रोक लिया गया. इसके बाद दोनों ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया.
घटना के वक्त का एक फेसबुक लाइव भी वायरल हुआ. यह लाइव आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक-युवती ही कर रहे थे. दोनों ने लाइव के दौरान ही खुद को आग लगा ली थी. घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए दिल्ली के ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों लगभग 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. लाइव से यह मालूम हुआ कि महिला रेप पीड़िता थी. युवती ने सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने पर दिल्ली और यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया था.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी की योगी सरकार ने टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए. टीम पीड़िता द्वारा फेसबुक पर लाइव सुसाइड की कोशिश और पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों पर लगाए गए आरोपों की जांच करेगी.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने पेश किया 7301.5 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
2018 में अतुल राय पर दुष्कर्म का लगाया था आरोप
बलिया की रहने वाली एक युवती ने मऊ के घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद अतुल राय पर आरोप लगाए थे कि अतुल ने सात मार्च 2018 को उसे वाराणसी के लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था.
वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो भी बनाया. युवती वाराणसी के एक कॉलेज की छात्रा रह चुकी है. इस मामले में पीड़िता ने एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
सांसद के प्रभाव में पुलिस कर रही प्रताड़ित
युवती ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. आत्मदाह के प्रयास से ठीक पहले दोनों ने फेसबुक लाइव किया था. इसी लाइव में दोनों ने आत्मदाह का जिम्मेदार यूपी के लोकसभा सांसद अतुल राय के साथ यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (जिसमें से कुछ आईपीएस अधिकारी और यूपी पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल है) को ठहराया है.
इस हाई प्रोफाइल मामले में युवती का आरोप है कि उसे निचली अदालतों में न्याय नहीं मिला. बता दें कि वर्तमान में मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सोमवार को इस मुकदमे की तारीख थी लेकिन उससे पहले ही दोनों ने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. दिल्ली की तिलक मार्ग थाना पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी है.
युवती पर लगे थे जालसाजी और हनी ट्रैप के आरोप
बता दें कि सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली इस लड़की को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. लड़की पर जालसाजी और हनी ट्रैप का आरोप लगा था. वहीं, आत्महत्या करने वाली युवती के साथ खुद को आग लगाने वाला पुरुष युवती के मामले में गवाह है. इस हाई प्रोफाइल केस में दोनों का आरोप है कि सांसद के प्रभाव में पुलिस अधिकारियों ने इन दोनों को झूठे मामले में फंसाया.
इस हद तक प्रताड़ित किया कि दोनों को मौत को अपनाना ज्यादा सरल लगा. न्याय न मिल पाने और आरोपी के प्रभाव से पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के वजह से ही दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया.