लखनऊ: आईपीएस अमिताभ ठाकुर को धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में अमिताभ ठाकुर समेत पत्नी नूतन ठाकुर से 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर चुप रहने की हिदायत दी गई है. पत्र मिलने के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने इस संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई है.
जानें क्या लिखा है पत्र में-
अमिताभ ठाकुर के विक्रम खंड गोमती नगर स्थित आवास पर भेजे गए इस पत्र में लिखा है कि " अमिताभ ठाकुर बहुत हो चुका अब, यह जो तुम और तुम्हारी वाइफ नूतन राजनीति कर रहे हो बंद कर दो, 69,000 शिक्षकों की भर्ती में रोड़ा मत लगाओ, दुनिया जानती है पेपर आउट हुआ है सरकार भी जानती है. तुम लोगों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. अगर वह बेईमानी से हुए हैं या इमानदारी से हुए हैं इससे तुम्हें क्या मतलब है. बहुत दिनों से मैं देख रहा हूं कि तुम राजनीति कर रहे हो. सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप बकते रहते हो इसे बंद कर दो. आराम से नौकरी करो बाकी अफसर भी नौकरी कर रहे हैं और मलाई खा रहे हैं तुम भी नौकरी करो. सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा हो सकता है. अगर तुमने भर्ती प्रक्रिया में आगे रोड़ा अटकाया तो आने वाले 6 महीने तुम्हारी जिंदगी के आखिरी महीने हो सकते हैं. इसलिए सावधान होकर रहो और आगे से सरकारी कार्यों में उंगली करना बंद कर दो"
पत्र के बारे में जानकारी देते हुए नूतन ठाकुर ने बताया कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर को शिक्षक भर्ती से अलग रहने के संदर्भ में धमकी दी गई है. अमरेश प्रताप सिंह 4/225 लालबाग, हजरतगंज लखनऊ 22701 नाम से भेजे गए इस पत्र में प्रेक्षक के स्थान पर 'सावधान' लिखा हुआ है. नूतन ठाकुर ने बताया कि अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर जांच करने और कार्रवाई की मांग की है.