ETV Bharat / state

खटाई में पड़ सकता है लखनऊ सुपरजाइंट्स का 4 मई को चेन्नई सुपर किंग के साथ आईपीएल मुकाबला, जानिए क्यों - UP News

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच मुकाबले के दिन ही निकाय चुनाव का मतदान घोषित कर दिया गया है. ऐसे में यह मैच किसी दूसरे शहर में कराया जा सकता है.

LSG Vs CSK
LSG Vs CSK
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:29 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला खटाई में पड़ सकता है. यह मुकाबला 4 मई को प्रस्तावित है. लेकिन, उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने ठीक उसी दिन लखनऊ में निकाय चुनाव 2023 का मतदान कर दिया है. ऐसे में निश्चित तौर पर यह मुकाबला लखनऊ के बाहर किसी अन्य केंद्र पर कराया जा सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ अब तक दो मैच खेल चुका है. अप्रैल के महीने में अभी कुछ और मैच लखनऊ में खेले जाएंगे, जबकि मई का पहला मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच प्रस्तावित है. साल 2014 में जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे, तब इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में कराए गए थे. कारण यही था कि चुनाव की वजह से प्रत्येक केंद्र ने पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था करने से इंकार कर दिया था.

ऐसी ही दिक्कत लखनऊ में 4 मई को भी सामने आएगी. लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच में है. जब इंडियन प्रीमियर लीग का मैच खेला जाएगा तो महेंद्र सिंह धोनी के पहली बार लखनऊ में अपना जलवा दिखाने की उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है. लंबे समय से प्रीमियर लीग के इस मुकाबले का इंतजार सभी कर रहे थे.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 4 मई को 110 वार्डों और महापौर पद के लिए लखनऊ में मतदान होगा. जिसमें पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला लगेगा. 1 दिन पहले से लेकर 4 मई को रात करीब 11:00 बजे तक मतदान संबंधित कार्यों में पुलिस और प्रशासन लगा रहेगा. ऐसे में करीब 50 हजार दर्शकों को संभालने की व्यवस्था स्टेडियम में किस तरह से की जाएगी यह एक बड़ा सवाल है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आयोजकों ने अभी से विकल्प को लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया है. कानपुर में उस दिन मतदान नहीं है ऐसे में संभवतः ग्रीन पार्क को या मुकाबला मिल सकता है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में निकाय चुनाव 2023 का ऐलान, 4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना

लखनऊ : लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला खटाई में पड़ सकता है. यह मुकाबला 4 मई को प्रस्तावित है. लेकिन, उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने ठीक उसी दिन लखनऊ में निकाय चुनाव 2023 का मतदान कर दिया है. ऐसे में निश्चित तौर पर यह मुकाबला लखनऊ के बाहर किसी अन्य केंद्र पर कराया जा सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ अब तक दो मैच खेल चुका है. अप्रैल के महीने में अभी कुछ और मैच लखनऊ में खेले जाएंगे, जबकि मई का पहला मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच प्रस्तावित है. साल 2014 में जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे, तब इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में कराए गए थे. कारण यही था कि चुनाव की वजह से प्रत्येक केंद्र ने पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था करने से इंकार कर दिया था.

ऐसी ही दिक्कत लखनऊ में 4 मई को भी सामने आएगी. लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच में है. जब इंडियन प्रीमियर लीग का मैच खेला जाएगा तो महेंद्र सिंह धोनी के पहली बार लखनऊ में अपना जलवा दिखाने की उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है. लंबे समय से प्रीमियर लीग के इस मुकाबले का इंतजार सभी कर रहे थे.

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 4 मई को 110 वार्डों और महापौर पद के लिए लखनऊ में मतदान होगा. जिसमें पूरा पुलिस और प्रशासनिक अमला लगेगा. 1 दिन पहले से लेकर 4 मई को रात करीब 11:00 बजे तक मतदान संबंधित कार्यों में पुलिस और प्रशासन लगा रहेगा. ऐसे में करीब 50 हजार दर्शकों को संभालने की व्यवस्था स्टेडियम में किस तरह से की जाएगी यह एक बड़ा सवाल है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आयोजकों ने अभी से विकल्प को लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया है. कानपुर में उस दिन मतदान नहीं है ऐसे में संभवतः ग्रीन पार्क को या मुकाबला मिल सकता है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में निकाय चुनाव 2023 का ऐलान, 4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.