ETV Bharat / state

LSG Vs RCB मैच के पहले आयुष बडोनी का ऐलान, अब इंपैक्ट की जगह रेगुलर टीम में खेलूंगा, बॉलिंग भी करूंगा - Lucknow News

Tata IPL 2023 में सोमवार को होने वाले लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच के पहले हरफनमौला खिलाड़ी आयुष बडोनी ने अपने प्रदर्शन के बारे में बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 9:16 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी आयुष बडोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले ऐलान किया कि वह अब इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर कम इस्तेमाल किए जाएंगे. उनको अब गेंदबाजी भी मिलेगी. आयुष ने कहा कि अभी लखनऊ सुपरजाइंट्स के भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा मगर टूर्नामेंट के सेकेंड हाफ में अब बारी भारतीय खिलाड़ियों की होगी.

लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल मुकाबला सोमवार की शाम 7:30 बजे से अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों ने आज कड़ा अभ्यास किया. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आयुष ने कहा कि सेकेण्ड हाफ में हमारा परफार्मेस आएगा. जो विदेशी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वह भी हमारी टीम का ही हिस्सा हैं. मगर अब हमारा भी अच्छा परफॉर्मेंस होगा. लखनऊ में काली मिट्टी को खिलाड़ी जल्द अडॉप्ट कर रहे हैं. इसके बारे में उन्होंने कहा कि हेड कोच एंडी फ्लावर ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. प्रेक्टिस मैच की तरह की जाएगी. जल्दी ही पिच को एडाप्ट करेंगे.

कायल मायर्स के साथ बैटिंग की साझेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ बैटिंग करना मजेदार है. उनका अंदाज क्रिस गेल जैसा है. वो थोड़े लगते भी क्रिस गेल जैसे हैं. क्या लगातार आयुष इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलते रहेंगे, इस सवाल पर कहा कि अब मुझे अब बॉलिंग मिलेगी. मैं अब दोनों इनिंग में टीम के साथ रहूंगा. क्विंटन डिकॉक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बडोनी ने कहा कि फिलहाल कायल मायर्स के शानदार प्रदर्शन के बाद डिकॉक का मौका टीम में कम है. मगर उम्मीद करते हैं कि जल्द ही डिकॉक भी खेलेंगे.

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने को लेकर बडोनी ने कहा कि सोचा नहीं था कि रिकॉर्ड बनेगा, पिच अच्छी थी और हम लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते गए. आगे ऐसा मौका आया तो रिकॉर्ड के बारे में भी सोचा जाएगा. काली मिट्टी की पिच को लेकर कहा कि पिच हमारे हाथ में नहीं है. लो स्कोरिंग मैच भी मजेदार होते हैं.

RCB के कर्ण शर्मा बोले, लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करके हम टूर्नामेंट में करेंगे : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हरफनमौला खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने लखनऊ सुपरजाइंट्स से अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लखनऊ का ग्राउंड और पिच बेंगलुरु के ग्राउंड और पिच से बिल्कुल अलग है. यह मैदान बड़ा है और पिच धीमा खेलती है. मगर पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हम लोग हर मुकाबले और हर मैदान को अडॉप्ट करने के लिए तैयार रहते हैं. निश्चित तौर पर इस मुकाबले में भी हम पूरी तैयारी से खेलने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले मुकाबलों में हमारा प्रदर्शन कभी अच्छा रहा कभी खराब. निरंतरता की कमी हमारे खेल में रही है. जिसका खामियाजा हमने भुगता है. आने वाले मैचों में हम निरंतरता बनाए रखने की कोशिश करेंगे. शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग के साथ भी सीजन खेला है. ऐसे में एमएस धौनी और विराट कोहली के बीच में क्या अंतर पाते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि दोनों का अपना-अपना तरीका है. वे अपने अंदाज में खेलते हैं. धौनी विकेट के पीछे से उत्साह बढ़ाते हैं. विराट कोहली कवर से बातचीत करते रहते हैं. निश्चित तौर पर दोनों ही खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव होता है.

ये भी पढ़ेंः PBKS Vs LSG : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से दी शिकस्त, जीत में चमके यश और नवीन

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी आयुष बडोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले ऐलान किया कि वह अब इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर कम इस्तेमाल किए जाएंगे. उनको अब गेंदबाजी भी मिलेगी. आयुष ने कहा कि अभी लखनऊ सुपरजाइंट्स के भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा मगर टूर्नामेंट के सेकेंड हाफ में अब बारी भारतीय खिलाड़ियों की होगी.

लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल मुकाबला सोमवार की शाम 7:30 बजे से अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों ने आज कड़ा अभ्यास किया. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आयुष ने कहा कि सेकेण्ड हाफ में हमारा परफार्मेस आएगा. जो विदेशी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वह भी हमारी टीम का ही हिस्सा हैं. मगर अब हमारा भी अच्छा परफॉर्मेंस होगा. लखनऊ में काली मिट्टी को खिलाड़ी जल्द अडॉप्ट कर रहे हैं. इसके बारे में उन्होंने कहा कि हेड कोच एंडी फ्लावर ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. प्रेक्टिस मैच की तरह की जाएगी. जल्दी ही पिच को एडाप्ट करेंगे.

कायल मायर्स के साथ बैटिंग की साझेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ बैटिंग करना मजेदार है. उनका अंदाज क्रिस गेल जैसा है. वो थोड़े लगते भी क्रिस गेल जैसे हैं. क्या लगातार आयुष इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलते रहेंगे, इस सवाल पर कहा कि अब मुझे अब बॉलिंग मिलेगी. मैं अब दोनों इनिंग में टीम के साथ रहूंगा. क्विंटन डिकॉक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बडोनी ने कहा कि फिलहाल कायल मायर्स के शानदार प्रदर्शन के बाद डिकॉक का मौका टीम में कम है. मगर उम्मीद करते हैं कि जल्द ही डिकॉक भी खेलेंगे.

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंचने को लेकर बडोनी ने कहा कि सोचा नहीं था कि रिकॉर्ड बनेगा, पिच अच्छी थी और हम लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते गए. आगे ऐसा मौका आया तो रिकॉर्ड के बारे में भी सोचा जाएगा. काली मिट्टी की पिच को लेकर कहा कि पिच हमारे हाथ में नहीं है. लो स्कोरिंग मैच भी मजेदार होते हैं.

RCB के कर्ण शर्मा बोले, लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करके हम टूर्नामेंट में करेंगे : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हरफनमौला खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने लखनऊ सुपरजाइंट्स से अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लखनऊ का ग्राउंड और पिच बेंगलुरु के ग्राउंड और पिच से बिल्कुल अलग है. यह मैदान बड़ा है और पिच धीमा खेलती है. मगर पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हम लोग हर मुकाबले और हर मैदान को अडॉप्ट करने के लिए तैयार रहते हैं. निश्चित तौर पर इस मुकाबले में भी हम पूरी तैयारी से खेलने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले मुकाबलों में हमारा प्रदर्शन कभी अच्छा रहा कभी खराब. निरंतरता की कमी हमारे खेल में रही है. जिसका खामियाजा हमने भुगता है. आने वाले मैचों में हम निरंतरता बनाए रखने की कोशिश करेंगे. शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग के साथ भी सीजन खेला है. ऐसे में एमएस धौनी और विराट कोहली के बीच में क्या अंतर पाते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि दोनों का अपना-अपना तरीका है. वे अपने अंदाज में खेलते हैं. धौनी विकेट के पीछे से उत्साह बढ़ाते हैं. विराट कोहली कवर से बातचीत करते रहते हैं. निश्चित तौर पर दोनों ही खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार अनुभव होता है.

ये भी पढ़ेंः PBKS Vs LSG : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से दी शिकस्त, जीत में चमके यश और नवीन

Last Updated : Apr 30, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.