लखनऊ: सोनभद्र गोलीकांड की जांच करने वाली तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी को सौंप दी है. जांच समिति ने राजस्व सहकारिता और पुलिस के अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को जांच समिति की सिफारिशों पर अमल करने का निर्देश दिया है.
प्रमुख सचिव राजस्व और अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट शनिवार शाम मुख्यमंत्री को सौंप दी है. उम्भा गांव में हुए नरसंहार के लिए समिति ने राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दोषी बताया है. लगभग 1000 पेज की विस्तृत रिपोर्ट में जमीन के घोटाले में शामिल अधिकारियों और अन्य लोगों की विस्तृत जानकारी दी गई है. उन 13 सहकारी समितियों पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है, जो पूरे क्षेत्र में जमीनों के हेर-फेर में शामिल हैं.
पढ़ें: सोनभद्र: गोलीकांड के पीड़ितों से मिलेंगे सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा
कमेटी ने रिपोर्ट में बताया कि किस तरह वन विभाग की जमीन को दस्तावेजों में हेरा-फेरी कर लोगों में बंदरबांट की गई. इसी तरह से सार्वजनिक उपयोग की जमीन ग्राम समाज की जमीन को भी दूसरों के नाम से दर्ज कराया गया. इसमें जिम्मेदार अधिकारियों ने जान बूझकर लापरवाही की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को निर्देश दिया है कि वह समिति की सिफारिशों के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें.