ETV Bharat / state

लखनऊ: चारबाग डिपो में अनुबंधित बस में लगी आग, नहीं पता चला कारण - चारबाग डिपो

लखनऊ में बीते शुक्रवार रात चारबाग डिपो की अनुबंधित बस में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका. वहीं, अधिकारियों का मानना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट नहीं है.

etv bharat
जांच में नहीं पता चला बस में आग लगने का कारण.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:43 PM IST

लखनऊ: बीते शुक्रवार रात चारबाग डिपो की अनुबंधित बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद घटना की जांच की गई, लेकिन जांच में आग के कारणों का पता नहीं चल सका. अधिकारियों का मानना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बिल्कुल नहीं है.

जांच में नहीं पता चला बस में आग लगने का कारण.

खड़ी बस में लगी थी आग

  • चारबाग बस स्टेशन पर गोंडा बलरामपुर से चलकर रात करीब 8:30 बजे अनुबंधित बस पहुंची थी.
  • रात 12:50 पर बस के पिछले टायर से धुआं निकलने लगा और पल भर में पूरी बस को जलकर खाक हो गई.
  • आग लगते ही बस स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, गनीमत यह रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.
  • अधिकारी बस के पिछले टायर के हिस्से में आग लगने को सन्देह की दृष्टि से देख रहे हैं.

पहले भी चल चुकी है बस

  • कई साल पहले कैसरबाग बस स्टेशन पर भी एक अनुबंधित बस इसी तरह से रात में अचानक जलकर खाक हो गई थी.
  • बाद में जांच में सामने आया था कि अनुबंधित बस मालिक ने ही योजना के तहत बस में आग लगवाकर जलवा दिया था.
  • क्लेम कर इन्श्योरेंस से पूरा पैसा हासिल किया जा सके.
  • सूत्र बताते हैं कि चारबाग बस स्टेशन पर जली बस में भी कुछ ऐसा ही किया गया है.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'

शुक्रवार रात अचानक चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी अनुबंधित बस में आग लग गई थी. बस किस वजह से जली फिलहाल जांच में अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से बस में आग नहीं लगी, यह जरूर तय है.
काशी प्रसाद, एआरएम, उपनगरीय डिपो

लखनऊ: बीते शुक्रवार रात चारबाग डिपो की अनुबंधित बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद घटना की जांच की गई, लेकिन जांच में आग के कारणों का पता नहीं चल सका. अधिकारियों का मानना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बिल्कुल नहीं है.

जांच में नहीं पता चला बस में आग लगने का कारण.

खड़ी बस में लगी थी आग

  • चारबाग बस स्टेशन पर गोंडा बलरामपुर से चलकर रात करीब 8:30 बजे अनुबंधित बस पहुंची थी.
  • रात 12:50 पर बस के पिछले टायर से धुआं निकलने लगा और पल भर में पूरी बस को जलकर खाक हो गई.
  • आग लगते ही बस स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, गनीमत यह रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.
  • अधिकारी बस के पिछले टायर के हिस्से में आग लगने को सन्देह की दृष्टि से देख रहे हैं.

पहले भी चल चुकी है बस

  • कई साल पहले कैसरबाग बस स्टेशन पर भी एक अनुबंधित बस इसी तरह से रात में अचानक जलकर खाक हो गई थी.
  • बाद में जांच में सामने आया था कि अनुबंधित बस मालिक ने ही योजना के तहत बस में आग लगवाकर जलवा दिया था.
  • क्लेम कर इन्श्योरेंस से पूरा पैसा हासिल किया जा सके.
  • सूत्र बताते हैं कि चारबाग बस स्टेशन पर जली बस में भी कुछ ऐसा ही किया गया है.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'

शुक्रवार रात अचानक चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी अनुबंधित बस में आग लग गई थी. बस किस वजह से जली फिलहाल जांच में अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से बस में आग नहीं लगी, यह जरूर तय है.
काशी प्रसाद, एआरएम, उपनगरीय डिपो

Intro:जलकर खाक हुई बस में आग के कारणों का पता नहीं लगा पाई जांच टीम, बताया शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी आग

लखनऊ। लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन पर शुक्रवार रात चारबाग डिपो की एक अनुबंधित बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शनिवार सुबह रोडवेज के अधिकारियों ने बस में लगी आग के कारणों की जांच शुरू की। हालांकि जांच में कोई निष्कर्ष नहीं निकला कि आग किस कारण से लगी है। फिलहाल अधिकारियों का मानना है कि असामाजिक तत्वों ने बस को आग के हवाले किया है। माना जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लगी है लेकिन अधिकारियों का साफ कहना है कि बस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बिल्कुल भी नहीं है। चारबाग के बस स्टेशन मैनेजर ताजदार हुसैन और उपनगरीय डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने अपनी तरफ से मामले की जांच रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक को भेज दी है।


Body:चारबाग बस स्टेशन पर गोंडा बलरामपुर से चलकर रात करीब 8:30 बजे अनुबंधित बस यूपी 33 एटी 5405 पहुंची। तीन घंटे तक बस यहीं खड़ी रही तब तक बस में आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई, लेकिन रात 12:50 पर बस के पिछले टायर में धुआं निकलने लगा और पिछले टायर के हिस्से में लगी आग ने पल भर में पूरी बस को जलाकर खाक कर दिया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान बस स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और बस अड्डे पर कोई नुकसान नहीं हुआ। रोडवेज अधिकारियों ने बस में लगी आग की वजह जानने के लिए जांच शुरू की। बस के पिछले टायर के हिस्से में आग लगने को अफसर सन्देह की दृष्टि से देख रहे हैं। अफसरों का यह भी मानना है कि बस के अंदर भी पेट्रोल का छिड़काव किया गया होगा तभी इतनी जल्दी आग पकड़ ली और बस जल गई।


Conclusion:बाइट: काशी प्रसाद: एआरएम, उपनगरीय डिपो

कल रात को अचानक चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी अनुबंधित बस में आग लग गई थी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन बस पूरी तरह जल गई है। बस किस वजह से जली फिलहाल जांच में अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट से बस में आग नहीं लगी, यह जरूर तय है।



बता दें कि कई साल पहले कैसरबाग बस स्टेशन पर भी एक अनुबंधित बस इसी तरह से रात में अचानक जलकर खाक हो गई थी। बाद में जांच में सामने आया था की अनुबंधित बस मालिक ने ही योजना के तहत बस में आग लगवाकर जला दिया था जिससे क्लेम कर इन्श्योरेंस से पूरा पैसा हासिल किया जा सके। सूत्र बताते हैं कि चारबाग बस स्टेशन पर जली बस में भी कुछ ऐसा ही किया गया है।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.