लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने जा रही है. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पार्टी ने प्रदेश भर में अपनी पहुंच बनाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. 28 जनवरी से 28 फरवरी तक पार्टी का विशेष अभियान चल रहा है. ग्रामीण अंचल के 1600 सांगठनिक मंडलों में बैठकें हो चुकी हैं. इसके बाद भाजपा जिला पंचायत वार्ड में बैठक और ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाएगी. भाजपा नेताओं का मानना है कि यदि गांव की सरकार की कमान भी भाजपा के हाथों में आ जाती है तो उस गांव का विकास और बेहतर तरीके से होगा. पार्टी की तैयारी पर यूपी बीजेपी के पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 24 घंटे काम करती है. पंचायत चुनावों में भाजपा सक्रिय रूप से भागीदारी करेगी. पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने योजना बनाई है. पार्टी इस बार पंचायत चुनाव में मजबूत तरीके से भाग लेने वाली है. जिला पंचायत वार्डों को तय कर लिया है. बाकी के बारे में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. पंचायत चुनाव की घोषणा सरकार करती है. आरक्षण की घोषणा पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के नाते स्थानीय चुनाव में अच्छे लोग निर्वाचित होकर आएंगे. पार्टी के कार्यकर्ता को जिताने के लिए हम निचले स्तर पर अच्छा वातावरण बना रहे हैं. भाजपा तय करेगी कि किस व्यक्ति को चुनाव को लड़ना है और किसे चुनाव नहीं लड़ना है. भाजपा को कार्यकर्ता इस भूमिका में अपने को समझता है, तो उसको मैदान में आना चाहिए. हम सब लोग मिलकर सहयोग करेंगे.
भाजपा ने तैयार किया मजबूत ढांचा
चुनाव लड़ने के लिए तैयार किए गए ढांचे के बारे में पूछने पर विजय बहादुर पाठक ने कहा कि कुछ चीजों को सार्वजनिक रूप से नहीं बताया जाता. कुछ चीजें हमारी संगठनात्मक हैं. संगठनात्मक रूप से हमने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए एक पूरा ढांचा ग्रामसभा से लेकर प्रदेश स्तर तक बनाया है. संगठन का ढांचा हमारा अपना ही है. उसके तहत अभी हमने मंडलों की बैठकें की हैं. बजट को लेकर के पार्टी की तरफ से कार्यक्रम किया जा रहा है. बजट की बैठकों के बाद 15 फरवरी से हम वार्ड की बैठक करेंगे. वार्ड की बैठकों के बाद हम ग्रामसभा की बैठकें करने वाले हैं. ग्रामसभा की बैठकों के बाद आगे ग्राम चौपाल और अन्य माध्यमों से हम लोगों के बीच जाएंगे. हम आम जनमानस का विश्वास जीते हुए इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएंगे.
प्रदेश में पंचायत का बड़ा ढांचा
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 826 ब्लॉक हैं. इन सभी ब्लॉकों में पार्टी ने अपना संयोजक बनाया है. प्रदेशभर में 3051 जिला पंचायत वार्ड हैं. इन वार्डों में पार्टी के संयोजक काम कर रहे हैं. प्रदेश को भाजपा ने 1918 सांगठनिक मंडल इकाइयों में विभाजित किया है. इनमें से 1600 मंडल ग्रामीण अंचल के हैं. यहां पंचायत चुनाव होने हैं. राज्य में करीब 58 हजार ग्राम पंचायतें हैं. भाजपा हर स्तर पर अपनी पहुंच बनाने में जुटी है. आपको बता दें कि भाजपा ग्राम पंचायत स्तर पर चुनाव नहीं लड़ने का मन बना रही है. यदि पार्टी का कार्यकर्ता ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने का मन बनाता है, तो उसे संगठन के स्तर पर सहयोग जरूर दिया जाएगा.