सूरत: कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने सूरत के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले पठान परिवार के राशिद और शाहिद अहमद को गिरफ्तार किया है. राशिद अहमद की मां ने ईटीवी भारत को दी जानकारी में बताया कि कुछ पुलिस वाले सिविल ड्रेस में आए थे और वे लोग मेरे बेटे राशिद अहमद और शाहिद अहमद को ले गए.
बिना कुछ बताए मेरे बेटों को ले गए पुलिस वाले
आरोपी राशिद की मां ने बताया कि वे लोग सामने वाली बिल्डिंग में रहने वाले एक लड़के को साथ लेकर आए थे. उन्होंने मेरे बेटों के बारे में पूछा. दोनों बेटे सो रहे थे, मैंने दोनों को उठाया और पुलिस वाले दोनों को बिना कुछ बताए अपने साथ ले गए.
इसे भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड : कुछ लोग राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे - सीएम योगी
भाई की शादी के लिए आया था घर
मां ने बताया कि राशिद की उम्र 23 साल है, जो दुबई में एक कंप्यूटर शॉप पर सेल्समैन का काम करता है. 3 नवंबर को राशिद के बड़े भाई शाहिद की शादी है, जिसके कारण राशिद 2 महीने पहले ही दुबई से सूरत आया था.
आपको बतादें कि शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के नाका कोतवाली क्षेत्र में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय पर ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जहां कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी.