लखनऊ: बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में प्रदेश भर में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने इस बार सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी समेत प्रदेश के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. BSNL को छोड़कर सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं पर रोक लगा दी गई है, जिससे कोई भी सख्श सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह न फैला सके. पुलिस और प्रशासन प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए पैदल मार्च कर रहा है.
-
Uttar Pradesh Govt: Mobile Internet services and sms messages of all mobile service providers except BSNL to remain suspended in Lucknow on 27th December.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttar Pradesh Govt: Mobile Internet services and sms messages of all mobile service providers except BSNL to remain suspended in Lucknow on 27th December.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2019Uttar Pradesh Govt: Mobile Internet services and sms messages of all mobile service providers except BSNL to remain suspended in Lucknow on 27th December.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2019
अधिकारियों ने सुलतानपुर में मौलवियों से की मुलाकात
बीते शुक्रवार को हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के प्रमुख मौलवियों के साथ बैठक की. प्रमुख मस्जिद के मौलवियों से बातचीत कर कहा गया कि जुमे की नमाज के बाद तत्काल लोगों को घरों की तरफ रवाना करें. मौलवियों का कहना है कि कहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है. कस्बे में किसी भी संगठन या व्यक्ति की तरफ से प्रदर्शन करने की सूचना नहीं है. जिले में शांति व्यवस्था के मद्देनजर शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः सीएम योगी ने 7वीं आर्थिक गणना 2019 का किया शुभारंभ
डीआईजी देवीपाटन ने बहराइच में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
जिले में शांति और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीएम, एसपी ने भारी सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. उन्होंने एनआरसी और सीएए से संबंधित पंपलेट वितरित कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लोगों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. जुमे की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीआईजी देवीपाटन मंडल बहराइच आए.
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक ने लोगों को किया सम्मानित
बीते दिनों पूरे देश में नागरिकता संसोधन एक्ट के विरोध में जमकर हंगामा, प्रदर्शन और आगजनी की तस्वीरें सामने आईं. कानपुर देहात के जनपद के लोगों ने जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन की हर मदद की, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया. पुलिस अक्षीक्षक का कहना है कि जब अन्य जिलों में लोग बवाल कर रहे थे तब हमारे जिले के लोग इलाके में जाकर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जारी, आईजी ने कही ये बात
शाहजहांपुर में अधिकारियों ने की शांति बनाए रखने की अपील
प्रदेश में हुई हिंसा के बाद से शाहजहांपुर में हाई अलर्ट लगातार जारी है. पुलिस अधीक्षक और डीएम ने आला अफसरों और भारी पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के बड़े अफसरों और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों का कहना है कि अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.