ETV Bharat / state

International Yoga Day: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ने किया योग - लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

मंगलवार (21 जून) को पूरे विश्व में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. लखनऊ की रेजीडेंसी में योग का कार्यक्रम हुआ. यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन और प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा (Principal Secretary Durgashankar Mishra) ने योग किया और समाज में लोगों को योग के प्रति जागरूक किया.

etv bharat
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 3:13 PM IST

लखनऊ: मंगलवार (21 जून) को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जिले की रेजीडेंसी में कार्यक्रम हुआ. यहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya), राज्य मंत्री साध्वी निरंजन और प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने आम लोगों के साथ योग किया. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योग केवल एक सप्ताह या एक दिन का कार्यक्रम नहीं है. प्रतिदिन योग करना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में यह 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया मंगलवार को मनाया गया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोगों के योग के प्रति जागरूक होने की अधिक जरूरत है. कोरोना काल में योग के जरिए लोगों ने अपनी इम्यूनिटी को मजबूत किया था.

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ने किया योग

प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि यह दिवस सबके लिए बड़े सेलिब्रेशन का मौका है. प्रधानमंत्री ने मानव जाति के कल्याण के लिए बेहतर मन और चित्त के चलते यह कार्यक्रम किया. उन्होंने प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को इसमें भाग लेने का लक्ष्य रखा गया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इससे भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों से खास बातचीत

यह भी पढें: योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने (Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti) कहा कि आज इस ऐतिहासिक गौरवपूर्ण स्थान पर योग हो रहा है. यह हमारे देश की प्राचीन पद्धति है. ऋषियों से प्रदान धरोहर है. वहीं, गीता को उठा कर देखें, तो भगवान कृष्ण ने कम से कम 30 बार योग का प्रयोग किया था. उन्होंने आगे कहा कि योग अनुशासन सिखाता है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव का अभिनंदन अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने पूरे विश्व में योग की अलख जगाई है. हम आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मंगलवार (21 जून) को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जिले की रेजीडेंसी में कार्यक्रम हुआ. यहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya), राज्य मंत्री साध्वी निरंजन और प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने आम लोगों के साथ योग किया. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योग केवल एक सप्ताह या एक दिन का कार्यक्रम नहीं है. प्रतिदिन योग करना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में यह 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया मंगलवार को मनाया गया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोगों के योग के प्रति जागरूक होने की अधिक जरूरत है. कोरोना काल में योग के जरिए लोगों ने अपनी इम्यूनिटी को मजबूत किया था.

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ने किया योग

प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि यह दिवस सबके लिए बड़े सेलिब्रेशन का मौका है. प्रधानमंत्री ने मानव जाति के कल्याण के लिए बेहतर मन और चित्त के चलते यह कार्यक्रम किया. उन्होंने प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को इसमें भाग लेने का लक्ष्य रखा गया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इससे भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों से खास बातचीत

यह भी पढें: योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने (Minister of State Sadhvi Niranjan Jyoti) कहा कि आज इस ऐतिहासिक गौरवपूर्ण स्थान पर योग हो रहा है. यह हमारे देश की प्राचीन पद्धति है. ऋषियों से प्रदान धरोहर है. वहीं, गीता को उठा कर देखें, तो भगवान कृष्ण ने कम से कम 30 बार योग का प्रयोग किया था. उन्होंने आगे कहा कि योग अनुशासन सिखाता है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव का अभिनंदन अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने पूरे विश्व में योग की अलख जगाई है. हम आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 21, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.