लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के दंत संकाय विभाग में ओरल प्री कैंसर एंड कैंसर कांग्रेस 2019 संपन्न हुआ. इस आयोजन में डॉ. राजीव देसाई, डॉ. नीलेश परधे, डॉ. देवेंद्र परमार समेत देश के कई विशेषज्ञ शामिल रहे. समारोह में युवा प्रतिभागियों को उनके महत्वपूर्ण शोध के लिए सम्मानित भी किया गया.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओरल पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर शालिनी गुप्ता ने बताया कि कॉफ्रेंस में देश भर से आए विशेषज्ञों ने कैंसर और फ्री कैंसर से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कई नई तकनीकि और जानकारियां भी साझा की गईं. इनमें जींस के आधार पर किसी व्यक्ति को ओरल कैंसर होने का पता लगाया जाना भी शामिल है. कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो कभी किसी मादक पदार्थ जैसे तंबाकू या गुटखा का सेवन नहीं करते, लेकिन उनमें भी ओरल कैंसर होने की संभावना रहती है. ऐसे में इन सभी बातों का पता लगाना और उनके लक्षणों के आधार पर उनका इलाज करना जैसी महत्वपूर्ण चर्चा की गई.