ETV Bharat / state

लखनऊ के अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया

author img

By

Published : May 13, 2023, 8:36 AM IST

Updated : May 13, 2023, 8:51 AM IST

लखनऊ के अस्पतालों में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day celebrated in Lucknow) मनाया गया. कई अस्पतालों में नर्सों को उनके अच्छे काम के लिए सम्मानित भी किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु ने मरीजों के उपचार में नर्सों की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा है कि केजीएमयू को विभिन्‍न उपलब्धियां हासिल होती हैं, इन उपलब्धियों में नर्सों की अहम भूमिका है. डॉ. हिमांशु ने यह बात शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर राजकीय नर्सेज संघ द्वारा नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में केजीएमयू की नर्सेज़ को संबोधित करते हुए कही.

डॉ. डी. हिमांशु ने नर्सों के कार्यों की खुले मन से सराहना की. इस मौके पर राजकीय नर्सेज़ संघ के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने में नर्सेज़ अहम रोल निभा रही हैं. हॉस्पिटल, कम्युनिटी, सोसाइटी सभी जगह नर्सेज़ अपनी गुणवत्ता पूर्ण सेवायें दे रही हैं. आम जनमानस में नर्सेज़ के मान सम्मान व विश्वास को मज़बूत करने के लिए मिशन निरामया व इस वर्ष की थीम ‘हमारी नर्सेज़ हमारा भविष्य’ पर काम करते हुये सरकार नर्सेज़ सेक्टर को मज़बूत कर रही हैं.


नर्सों को किया गया सम्मानित: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थानए गोमती नगर लखनऊ में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग एवं कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम किया गया. साथ ही नर्सों के सम्मान में मिशन निरामया के अन्तर्गत एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यान्नद, मुख्य नर्सिंग अधिकारी प्रो. डीके श्रीवास्तव चेयरमैन कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा किया गया. कार्यक्रम में संस्थान की डीन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक चेयरमैन, कालेज आफ नर्सिंग एवं संस्थान के अन्य सम्मानित फैकल्टी सदस्य, मुख्य नर्सिंग अधिकारी, संस्थान में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे. प्रोग्राम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने नर्सिंग प्रोफेशन की सराहना की साथ ही नर्सिंग प्रोफेशन पर अपने-अपने मत को भी व्यक्त किया.

संस्थान की निदेशक महोदया प्रोफेसर सोनिया नित्यानन्द द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवनी पर संक्षिप्त विवरण देते हुए मरीजों के देखभाल में नर्सिंग के उत्तरदायित्वों को समझाया. उन्होनें नर्सिंग स्टाफ को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवनी से प्रेरणा के लिए प्रेरित किया साथ ही इनके अच्छे कार्य को नमन किया. उन्होंने बताया कि अपने संस्थान के रोगियों के साथ हमें दूसरे चिकित्सा संस्थानों से उच्च दर्जे का व्यवहार स्थापित करना है. बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही अच्छे कार्य एवं गुणवत्ता के लिए प्रेरित किया. नर्सिंग प्रोफेशन मरीजों के प्रति करूणा एवं प्रेम से जुड़ी एक कड़ी है. कोविड के दौरान समस्त नर्सिंग स्टाफ द्वारा किये गये कार्य की सराहना की.



बलरामपुर अस्पताल में मनाया गया नर्स दिवस: बलरामपुर अस्पताल में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा में इमरजेंसी के ऊपर स्थित सभागार में डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय डॉ. रमेश गोयल मुख्य अतिथि एवं डॉ. जीपी गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके सक्सेना, अधीक्षक डॉ. हिमांशु, प्रेम पति उप नर्सिंग अधीक्षक, अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर माडल नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन (International Nurses Day celebrated in Lucknow) का आयोजन किया गया. इसमें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, सिविल अस्पताल की नर्सिंग संवर्ग के लोग शामिल हुए उक्त कार्यक्रम में फौलेरेन्स नाइटिंगेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया.

फ्लोरेंस नाइटिंगेल का शपथपत्र सभी को मैडम वीना सिंह प्रधानाचार्य बलरामपुर चिकित्सालय ने कैंडल जला कर पढ़ाया. अमल करने की शपथ दिलाई, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे. मिशन निरमाया के पोस्टर पर सभी ने हस्ताक्षर किए एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे. यह कार्यक्रम की तारीफ भी किया गया. साथ ही 10 नर्सेज को सम्मानित किया गया. इसमें अमिता रौस, प्रीती राबर्ट, रजनी मैसी, उमादेवी, स्मिता मौर्या, गुरूप्रीत कौर, ज्योति, रेखा भदौरिया, सुमन मसीह, संगीता दूबे एवं लोकसेवा आयोग से चयनित पांच नर्सेज का स्वागत किया गया. साथ ही केक कटिंग सेरेमनी भी मनायी गयी. कार्यक्रम 12 बजे से 3 बजे तक चला.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में महिला के विरोध करने पर फाड़े कपड़े, कहा- दारोगा हूं, जेल में सड़ा दूंगा

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु ने मरीजों के उपचार में नर्सों की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा है कि केजीएमयू को विभिन्‍न उपलब्धियां हासिल होती हैं, इन उपलब्धियों में नर्सों की अहम भूमिका है. डॉ. हिमांशु ने यह बात शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर राजकीय नर्सेज संघ द्वारा नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में केजीएमयू की नर्सेज़ को संबोधित करते हुए कही.

डॉ. डी. हिमांशु ने नर्सों के कार्यों की खुले मन से सराहना की. इस मौके पर राजकीय नर्सेज़ संघ के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने में नर्सेज़ अहम रोल निभा रही हैं. हॉस्पिटल, कम्युनिटी, सोसाइटी सभी जगह नर्सेज़ अपनी गुणवत्ता पूर्ण सेवायें दे रही हैं. आम जनमानस में नर्सेज़ के मान सम्मान व विश्वास को मज़बूत करने के लिए मिशन निरामया व इस वर्ष की थीम ‘हमारी नर्सेज़ हमारा भविष्य’ पर काम करते हुये सरकार नर्सेज़ सेक्टर को मज़बूत कर रही हैं.


नर्सों को किया गया सम्मानित: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थानए गोमती नगर लखनऊ में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग एवं कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम किया गया. साथ ही नर्सों के सम्मान में मिशन निरामया के अन्तर्गत एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. सोनिया नित्यान्नद, मुख्य नर्सिंग अधिकारी प्रो. डीके श्रीवास्तव चेयरमैन कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा किया गया. कार्यक्रम में संस्थान की डीन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक चेयरमैन, कालेज आफ नर्सिंग एवं संस्थान के अन्य सम्मानित फैकल्टी सदस्य, मुख्य नर्सिंग अधिकारी, संस्थान में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे. प्रोग्राम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने नर्सिंग प्रोफेशन की सराहना की साथ ही नर्सिंग प्रोफेशन पर अपने-अपने मत को भी व्यक्त किया.

संस्थान की निदेशक महोदया प्रोफेसर सोनिया नित्यानन्द द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवनी पर संक्षिप्त विवरण देते हुए मरीजों के देखभाल में नर्सिंग के उत्तरदायित्वों को समझाया. उन्होनें नर्सिंग स्टाफ को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवनी से प्रेरणा के लिए प्रेरित किया साथ ही इनके अच्छे कार्य को नमन किया. उन्होंने बताया कि अपने संस्थान के रोगियों के साथ हमें दूसरे चिकित्सा संस्थानों से उच्च दर्जे का व्यवहार स्थापित करना है. बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही अच्छे कार्य एवं गुणवत्ता के लिए प्रेरित किया. नर्सिंग प्रोफेशन मरीजों के प्रति करूणा एवं प्रेम से जुड़ी एक कड़ी है. कोविड के दौरान समस्त नर्सिंग स्टाफ द्वारा किये गये कार्य की सराहना की.



बलरामपुर अस्पताल में मनाया गया नर्स दिवस: बलरामपुर अस्पताल में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश शाखा में इमरजेंसी के ऊपर स्थित सभागार में डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय डॉ. रमेश गोयल मुख्य अतिथि एवं डॉ. जीपी गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके सक्सेना, अधीक्षक डॉ. हिमांशु, प्रेम पति उप नर्सिंग अधीक्षक, अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर माडल नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन (International Nurses Day celebrated in Lucknow) का आयोजन किया गया. इसमें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, सिविल अस्पताल की नर्सिंग संवर्ग के लोग शामिल हुए उक्त कार्यक्रम में फौलेरेन्स नाइटिंगेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया.

फ्लोरेंस नाइटिंगेल का शपथपत्र सभी को मैडम वीना सिंह प्रधानाचार्य बलरामपुर चिकित्सालय ने कैंडल जला कर पढ़ाया. अमल करने की शपथ दिलाई, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे. मिशन निरमाया के पोस्टर पर सभी ने हस्ताक्षर किए एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे. यह कार्यक्रम की तारीफ भी किया गया. साथ ही 10 नर्सेज को सम्मानित किया गया. इसमें अमिता रौस, प्रीती राबर्ट, रजनी मैसी, उमादेवी, स्मिता मौर्या, गुरूप्रीत कौर, ज्योति, रेखा भदौरिया, सुमन मसीह, संगीता दूबे एवं लोकसेवा आयोग से चयनित पांच नर्सेज का स्वागत किया गया. साथ ही केक कटिंग सेरेमनी भी मनायी गयी. कार्यक्रम 12 बजे से 3 बजे तक चला.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में महिला के विरोध करने पर फाड़े कपड़े, कहा- दारोगा हूं, जेल में सड़ा दूंगा

Last Updated : May 13, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.