ETV Bharat / state

यूपी में अब 10 से दो बजे तक संचालित होंगे इंटरमीडिएट विद्यालय, इस स्कूल को जारी हुआ नोटिस - माध्यमिक शिक्षा निदेशक

उत्तर प्रदेश में ठंड के प्रकोप के चलते कई जिलों के विद्यालय सात जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इसके बावजूद कुछ विद्यालय संचालक मनमाने ढंग से बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में स्कूल आने का दबाव बना रहे हैं. इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से नया आदेश जारी किया गया है.

c
c
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:34 AM IST

लखनऊ : कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव (Director of Secondary Education Mahendra Dev) ने मंगलवार की शाम को नया आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक अब प्रात: 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा. यह आदेश कक्षा नौ से 12 तक विद्यालयों के लिए है. निदेशक महेन्द्र देव ने बताया कि 14 जनवरी तक के लिए यह निर्णय प्रभावी रहेगा. इसके बाद आगे की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. बता दें, इससे पहले जिला स्तर पर प्रात: 10 बजे से दिन में तीन बजे का आदेश जारी किया गया था.

स्कूलों के लिए आदेश.
स्कूलों के लिए आदेश.
स्कूलों के लिए आदेश.
स्कूलों के लिए आदेश.

प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के समय में परिवर्तन या छुट्टी (school holidays) की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक पर अपने स्तर से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. उन जिलों के बच्चों को भी राहत मिल सके जहां पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया है.

सीएमएस स्कूल को नोटिस : शीतलहर की छुट्टियां (winter holidays) घोषित होने के बावजूद सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नोटिस जारी की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (District School Inspector Rakesh Kumar) की ओर से मंगलवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के प्रबंधक के नाम से जारी की गई नोटिस में कहा है कि शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते जिलाधिकारी ने समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में चार से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद सीएमएस की ओर से छात्र-छात्राओं पर बिना ड्रेस के स्कूल आने का दबाव बनाया जा रहा है.

इस मामले को लेकर कई अभिभावकों ने जिलाधिकारी और डीआईओएस से मोबाइल पर शिकायत की है. इसका संज्ञान लेते हुए डीआईओएस की ओर से प्रबंधक के नाम नोटिस जारी कर कहा गया है कि घोषित छुट्टी के दिनों में समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करें कि विद्यालय में किसी तरह का शिक्षण कार्य न कराया जाए. अन्यथा सरकारी आदेश की अवहेलना एवं छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जाने के तहत कार्रवाई भी की जा जाएगी. इस पूरे मामले पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना (City Montessori School Public Relations Officer Rishi Khanna) ने बयान जारी कर कहा है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार एवं शीतलहर के चलते सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की सभी शाखाएं की सभी कक्षाओं में दिनांक 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा. इस दौरान कोई भी परीक्षा नहीं होगी.


यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 2 कोरोना के नए मरीज मिले, अब 46 एक्टिव केस

लखनऊ : कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव (Director of Secondary Education Mahendra Dev) ने मंगलवार की शाम को नया आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक अब प्रात: 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा. यह आदेश कक्षा नौ से 12 तक विद्यालयों के लिए है. निदेशक महेन्द्र देव ने बताया कि 14 जनवरी तक के लिए यह निर्णय प्रभावी रहेगा. इसके बाद आगे की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. बता दें, इससे पहले जिला स्तर पर प्रात: 10 बजे से दिन में तीन बजे का आदेश जारी किया गया था.

स्कूलों के लिए आदेश.
स्कूलों के लिए आदेश.
स्कूलों के लिए आदेश.
स्कूलों के लिए आदेश.

प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के समय में परिवर्तन या छुट्टी (school holidays) की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक पर अपने स्तर से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. उन जिलों के बच्चों को भी राहत मिल सके जहां पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया है.

सीएमएस स्कूल को नोटिस : शीतलहर की छुट्टियां (winter holidays) घोषित होने के बावजूद सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नोटिस जारी की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (District School Inspector Rakesh Kumar) की ओर से मंगलवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के प्रबंधक के नाम से जारी की गई नोटिस में कहा है कि शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते जिलाधिकारी ने समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में चार से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद सीएमएस की ओर से छात्र-छात्राओं पर बिना ड्रेस के स्कूल आने का दबाव बनाया जा रहा है.

इस मामले को लेकर कई अभिभावकों ने जिलाधिकारी और डीआईओएस से मोबाइल पर शिकायत की है. इसका संज्ञान लेते हुए डीआईओएस की ओर से प्रबंधक के नाम नोटिस जारी कर कहा गया है कि घोषित छुट्टी के दिनों में समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करें कि विद्यालय में किसी तरह का शिक्षण कार्य न कराया जाए. अन्यथा सरकारी आदेश की अवहेलना एवं छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जाने के तहत कार्रवाई भी की जा जाएगी. इस पूरे मामले पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना (City Montessori School Public Relations Officer Rishi Khanna) ने बयान जारी कर कहा है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार एवं शीतलहर के चलते सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की सभी शाखाएं की सभी कक्षाओं में दिनांक 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा. इस दौरान कोई भी परीक्षा नहीं होगी.


यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 2 कोरोना के नए मरीज मिले, अब 46 एक्टिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.