लखनऊ: पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक 103 से ज्यादा मामले संज्ञान में आ चुके हैं. वहीं राजधानी में यह आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है. कोरोनावायरस से बचाव को लेकर प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
जिला प्रशासन का नया फरमान
कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फरमान जारी किया है कि 12 मार्च के बाद अगर किसी के घर या फिर आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन तक पहुंचाई जाए. जिससे सक्रियता बढ़ाकर दूसरों को कोरोना संक्रमित होने को बचाया जा सके.
कलेक्ट्रेट में बनाया गया कंट्रोल रूम, 24 घंटे करता है काम
जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है जो 24 घंटे काम करता है. मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल को यहां का नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह भी इस सेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
जारी किया नंबर
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति विदेश से आया है, वह इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबरों पर सूचना उपलब्ध कराए. यदि विदेश से आए व्यक्ति द्वारा अपने जनपद में आने की सूचना तत्काल नंबरों पर नहीं उपलब्ध कराई जाती है तो उसके खिलाफ अपेडेमिक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन ने की अपील
वहीं जिला प्रशासन ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जिसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखे और वह बाहर से आया हो, वह तत्काल उपलब्ध कराए गए नंबर पर जानकारी दें और सभी को सुरक्षित करें.
यह है नंबर-
0522-2230333
0522-2230955
0522-2230691
मेल पर भी कर सकते हैं संपर्क
lkocmo@gmail.com