लखनऊः कोरोना संक्रमण के चलते बेपटरी हुई शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों को 30 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं. जारी आदेश के मुताबिक सत्र 2020-21 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी-मार्च से शुरू हो जाएंगी.
शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21
अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग ने शैक्षणिक कैलेंडर 2020-21 के तहत सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है. जारी आदेश के मुताबिक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में कराने के निर्देश दिए गए हैं.
30 जून तक रिजल्ट
सम सेमेस्टर की कक्षायें मार्च से शुरू होंगी, जबकि वार्षिक एवं सम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अप्रैल में कराने के निर्देश हैं. वहीं लिखित परीक्षाएं मई में सम्पन करने के निर्देश दिए गए हैं. वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 जून तक घोषित किया जाएगा, जिससे 10 जुलाई से शैक्षणिक सत्र 2021-22 का संचालन शुरू हो सके.