लखनऊ : बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के दृष्टिगत मंडलायुक्त रंजन कुमार व प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब की तरफ से स्मार्ट सिटी सभागार में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के MOIC के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. राजधानी में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों के साथ बैठक में RT-PCR की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. राजधानी के 8 प्रमुख MOIC के साथ यह बैठक की गई.
बैठक में दिए गए निम्नवत दिशा निर्देश :-
- बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य हेतु आरआरटी टीम की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मैन पावर सप्लाई हेतु पहले से नामित वेण्डर से समन्वय कर आरआरटी टीम बढ़ाई जाए. साथ ही आरआरटी टीमों को पर्याप्त मात्रा में एण्टीजन एवं आरटीपीसीआर किट उपलब्ध कराई जाय.
- प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में 18-40 टीम, आलमबाग में 13-30, इंदिरानगर में 10-20, रेडक्रास में 5-15, सिल्वर जुबली में 10-15, चिनहट में 15-30, सरोजनीनगर में 12-20 और मोहनलालगंज में 4-10 टीमों की बढ़ोतरी तत्काल की जाए और इन टीमों को सोमवार से कार्यशील करना सुनिश्चित किया जाए.
- प्रभारी जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सभी RRT टीमों को पर्याप्त सुरक्षा किट जैसे PPE किट, मास्क, ग्लव्स आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही यदि गाड़ियों की आवश्यकता हो तो तत्काल वेंडर से समन्वय स्थापित करते हुए गाड़िया उपलब्ध कराई जाय.
- बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन के रोगियों को तत्काल RRT टीमों के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय.
- प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम को कार्यान्वित कराया जाय और कोरोना के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए संदेश प्रसारित कराया जाय.
- प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड संक्रमण से सम्बंधित दवाओं व अन्य आवश्यक सामग्री की किसी भी दशा में कमी न होने पाए. दवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाय.
ये भी पढ़ें : हर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर, नौ करोड़ से अधिक को लगेगी वैक्सीन
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, समस्त MOIC व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.