लखनऊः एलडीए के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को कार्यशैली में शुचिता और स्वच्छता अपनाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि प्राधिकरण की कार्यशैली में पारदर्शिता लाई जाए.
प्राधिकरण परिसर में गंदगी मिलने पर इंजीनियर को फटकार
गोमती नगर के प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष श्री प्रकाश ने प्राधिकरण के आय संसाधनों की समीक्षा की. उन्होंने आय वृद्धि करके, उसे नागरिक सुविधाओं में प्रयोग कर सिविल इम्यूनिटी को और सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए. सोमवार को प्राधिकरण परिसर में गंदगी पाए जाने पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अधिशासी अभियंता मेंटेनेंस से जवाब तलब करने के निर्देश दिए.
प्रत्येक दिन अलग-अलग अधिकारी सुनेंगे शिकायतें
लॉकडाउन होने पर जनता अदालत बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों की शिकायत सुनने के लिए प्राधिकरण में कोई व्यवस्था नहीं थी. अब डीएम/उपाध्यक्ष ने बैठक के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता और समय पर निवारण सुनिश्चित किया जाए. आम जनता को प्राधिकरण के चक्कर न काटने पड़ें. जनसमस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी. प्राधिकरण के अलग-अलग अधिकारी प्रत्येक दिन लोगों की शिकायतें मंगलवार से सुनेंगे. इसमें प्रशासनिक और अभियंत्रण संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा.
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाय ध्यान
उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण के चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों में मेंटेनेंस से संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान भी कराया जाए.
यह अफसर सुनेंगे परेशानियां
सोमवार - अनिल भटनागर अपर सचिव
मंगलवार - ऋतु सुहास संयुक्त सचिव
बुधवार - पंकज कुमार नजूल अधिकारी
गुरुवार - राजीव कुमार ओएसडी
शुक्रवार - धर्मेंद्र कुमार सिंह ओएसडी
शनिवार - मोहम्मद असलम तहसीलदार
यह अधिकारी भी सुनेंगे समस्या
पीएस मिश्र - अधिशासी अभियंता
केके बंसला - अधिशासी अभियंता
आनंद मिश्र - अधिशासी अभियंता
संजीव गुप्ता - अधिशासी अभियंता
नवनीत शर्मा - अधिशासी अभियंता
अजय पवार - अधिशासी अभियंता