ETV Bharat / state

मां के आंचल से लिपट कर 40 दिन की दुधमुंही भी गई जेल. जानिए क्यों आई ऐसी नौबत - innocent girl went to jail

मां के आंचल से लिपट 40 दिन की दुधमुंही बच्ची भी को भी जेल जाना पड़ा. आरोप है कि बच्ची के पिता ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दंपती के साथ बच्ची को भी जेल भेज दिया.

म
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 11:02 PM IST

लखनऊ : मां के आंचल से लिपट 40 दिन की दुधमुंही बच्ची भी को भी जेल जाना पड़ा. आरोप है कि बच्ची के पिता ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दंपती के साथ बच्ची को भी जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार नगराम के मदारपुर गांव में बुधवार देर रात मनोज द्वारा पत्नी निशा के साथ मिलकर अपने म़झले भाई दिनेश के सिर पर लकड़ी की फंटी व सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी थी. हत्या के नामजद दोनों आरोपी पति पत्नी मौके से फरार हो गए थे. गुरुवार को नगराम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद शुक्रवार को दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से हत्यारोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इस दौरान निशा की गोद में 40 दिन की दुधमुंही बच्ची भी मां के साथ जेल भेजी गई. जबकि उसकी चार साल के मासूम दीवांश को उसकी नानी गुड्डी की सुपुर्दगी में दे दिया गया.

बता दें, नगराम के तमोरिया का मजरा मदारपुर गांव में शराब के नशे में धुत मनोज ने बुधवार देर रात मां सुन्दारा को गाली दिए जाने पर मझले भाई दिनेश द्वारा विरोध करने पर आक्रोशित छोटे भाई मनोज ने पत्नी के साथ मिलकर लकड़ी के फंटी और सिलबट्टे से दिनेश के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए थे. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के बड़े भाई घूरू ने मनोज व उसकी पत्नी निशा को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. नगराम पुलिस (Nagaram Police) द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में दाखिल किया गया था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया जिसके साथ दुधमुंही बच्ची भी जेल चली गई.

इंस्पेक्टर नगराम के मुताबिक (According to Inspector Nagaram) दिनेश की हत्या में शामिल पति-पत्नी को जेल भेजा जा रहा था, लेकिन एक 4 साल का बेटा और 40 दिन की दूधमुंही बच्ची साथ में थी. मां ने छोटी बच्ची को अपने पास रखने के लिए कहा और 4 साल की बच्चे को उसके नानी के घर भेज दिया गया.

लखनऊ : मां के आंचल से लिपट 40 दिन की दुधमुंही बच्ची भी को भी जेल जाना पड़ा. आरोप है कि बच्ची के पिता ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दंपती के साथ बच्ची को भी जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार नगराम के मदारपुर गांव में बुधवार देर रात मनोज द्वारा पत्नी निशा के साथ मिलकर अपने म़झले भाई दिनेश के सिर पर लकड़ी की फंटी व सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी थी. हत्या के नामजद दोनों आरोपी पति पत्नी मौके से फरार हो गए थे. गुरुवार को नगराम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद शुक्रवार को दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से हत्यारोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इस दौरान निशा की गोद में 40 दिन की दुधमुंही बच्ची भी मां के साथ जेल भेजी गई. जबकि उसकी चार साल के मासूम दीवांश को उसकी नानी गुड्डी की सुपुर्दगी में दे दिया गया.

बता दें, नगराम के तमोरिया का मजरा मदारपुर गांव में शराब के नशे में धुत मनोज ने बुधवार देर रात मां सुन्दारा को गाली दिए जाने पर मझले भाई दिनेश द्वारा विरोध करने पर आक्रोशित छोटे भाई मनोज ने पत्नी के साथ मिलकर लकड़ी के फंटी और सिलबट्टे से दिनेश के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए थे. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के बड़े भाई घूरू ने मनोज व उसकी पत्नी निशा को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. नगराम पुलिस (Nagaram Police) द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में दाखिल किया गया था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया जिसके साथ दुधमुंही बच्ची भी जेल चली गई.

इंस्पेक्टर नगराम के मुताबिक (According to Inspector Nagaram) दिनेश की हत्या में शामिल पति-पत्नी को जेल भेजा जा रहा था, लेकिन एक 4 साल का बेटा और 40 दिन की दूधमुंही बच्ची साथ में थी. मां ने छोटी बच्ची को अपने पास रखने के लिए कहा और 4 साल की बच्चे को उसके नानी के घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : 24 घंटे पढ़ने से नहीं बस इतना करने से मिल जाएगी सफलता, केजीएमयू के टॉपर्स ने साझा किए अनुभव

Last Updated : Dec 23, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.