लखनऊ : सोमवार को इनरव्हील क्लब प्रेरणा संस्थान द्वारा पूरे लखनऊ के स्लम्स एरिया के बच्चों को, रोड किनारे रहने वाले गरीब बुजुर्ग और रिक्शा चालकों को भोजन, कम्बल और बिस्कुट का वितरण किया. इनरव्हील क्लब प्रेरणा संस्थान की मेंबर प्रिया जलान ने जानकरी देते हुए बताया कि हमारी संस्थान 31 दिसंबर से इस कार्यक्रम को पूरे लखनऊ में लगातार करती चली आ रही है. क्लब के सभी मेंबर अलग-अलग जगह की स्लम बस्ती में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 15 जनवरी तक बराबर ऐसे ही चलता रहेगा.
प्रिया ने बताया कि इसके लिए हमारी संस्थान के सभी मेंबरों ने सहयोग किया है व पूरे भारत से कई क्लब के मेंबरों ने भी इसमें भागीदारी की है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारा यह था कि इस नए साल से जो भी जरूरतमंद लोग हैं या जो गरीब बच्चे हैं, उनकी जो भी जरूरतें होंगी, उनको हमारी संस्थान पूरा करेगी. चाहे वह स्लम एरिया के बच्चों की शिक्षा को लेकर हो या उनके खाने-पीने या पहनने को लेकर हो, हमारी संस्थान अब ऐसे ही निरंतर इन स्लम्स एरिया के लोगों के लिए मदद करती रहेगी.
प्रिया जलान ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे जरूरतमंद लोग भी मिले, जिनको इस कड़कड़ाती ठंड में हम लोगों ने कम्बल वितरण किएं हैं. उन्होंने भी अपनी कई जरूरत की चीजों की मांग की है, जिसके लिए हमारी इनरव्हील प्रेरणा संस्थान उनकी लगातार मदद कर रही है.
प्रिया ने बताया कि हमारे क्लब की सभी महिलाएं 31 दिसंबर से लगातार इन लोगों की निरंतर मदद करती चली आ रही हैं. सोमवार को हमने 11वें दिन अमीनाबाद, हुसैनगंज, अलीगंज स्लम्स एरिया के बच्चों को व रॉड किनारे रिक्शा चालक और बुजुर्गों को भोजन, बिस्कुट और कम्बल वितरण किया. इस मौके पर हमारे साथ संस्था की दीक्षा, शालिनी व पूरा इनरव्हील क्लब प्रेरणा संस्थान परिवार मौजूद रहा.