ETV Bharat / state

यूपी को वस्त्र एवं गारमेंट्स हब बनाने की पहल - यूपी को वस्त्र एवं गारमेंट्स हब बनाने की पहल

उत्तर प्रदेश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर, वाराणसी और आगरा में टेक्सटाइल एवं ऐपरल पार्क विकसित किया जाएगा. यह निर्णय अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डाॅ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित शासकीय स्वीकृति समिति की बैठक में लिया गया.

यूपी को वस्त्र एवं गारमेंट्स हब बनाने की पहल
यूपी को वस्त्र एवं गारमेंट्स हब बनाने की पहल
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:39 AM IST

लखनऊ: प्रदेश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर, वाराणसी और आगरा में टेक्सटाइल एवं ऐपरल पार्क विकसित किया जाएगा. इन तीनों शहरों में पार्क के विकास के लिए और भूमि खरीद के लिए विकासकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे प्रोजेक्ट की लागत कम होगी और उद्यमी आसानी से अपनी इकाई स्थापित कर सकेंगे. यह निर्णय अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डाॅ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित शासकीय स्वीकृति समिति की बैठक में लिया गया.

डाॅ. नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में टेक्सटाइल एवं ऐपरल के विकास हेतु आरएफपी आमंत्रित की गई. तीन विकासकर्ता कम्पनियों ने आरएफपी प्रस्तुत की है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं व्यवसायिक उन्नति के अनुकूल अवसर के लिए निवेश के सहज एवं सरल वातावरण में उत्तर प्रदेश को वस्त्र उद्योग एवं गारमेंट्स का हब बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है.

डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में एक-एक टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाएगा. हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निजी क्षेत्र के सहयोग से इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्कों को विकसित करने वाली निजी कम्पनियों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है. इन टेक्सटाइल पार्कों को निजी डेवलपर द्वारा विकसित एवं संचालित किया जाएगा. टेक्सटाइल पार्कों के संचालन में उत्तर प्रदेश सरकार अपेक्षित सहयोग प्रदान करेगी.

लखनऊ: प्रदेश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर, वाराणसी और आगरा में टेक्सटाइल एवं ऐपरल पार्क विकसित किया जाएगा. इन तीनों शहरों में पार्क के विकास के लिए और भूमि खरीद के लिए विकासकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे प्रोजेक्ट की लागत कम होगी और उद्यमी आसानी से अपनी इकाई स्थापित कर सकेंगे. यह निर्णय अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डाॅ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित शासकीय स्वीकृति समिति की बैठक में लिया गया.

डाॅ. नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में टेक्सटाइल एवं ऐपरल के विकास हेतु आरएफपी आमंत्रित की गई. तीन विकासकर्ता कम्पनियों ने आरएफपी प्रस्तुत की है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक एवं व्यवसायिक उन्नति के अनुकूल अवसर के लिए निवेश के सहज एवं सरल वातावरण में उत्तर प्रदेश को वस्त्र उद्योग एवं गारमेंट्स का हब बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है.

डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में एक-एक टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाएगा. हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निजी क्षेत्र के सहयोग से इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्कों को विकसित करने वाली निजी कम्पनियों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है. इन टेक्सटाइल पार्कों को निजी डेवलपर द्वारा विकसित एवं संचालित किया जाएगा. टेक्सटाइल पार्कों के संचालन में उत्तर प्रदेश सरकार अपेक्षित सहयोग प्रदान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.